रायपुर: निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है. इसका जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी समर्थन किया है.
जोगी ने आयोग का समर्थन करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र और भारत सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. वहीं निर्वाचन आयोग ने भी सभी राजनीतिक दलों को हिदायत दी है कि चुनाव प्रचार-प्रसार में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाए. हमारा दल पहले से ही इसका पालन कर रहा है.
पढ़ें- बड़ी कार्रवाई : प्रमोटेड 6 पुलिसकर्मियों का हुआ डिमोशन
उन्होंने कहा कि चित्रकोट में उपचुनाव होने जा रहे हैं. आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कपड़े और रिसाइकल पेपर से निर्मित प्रचार सामग्री का उपयोग हमारी पार्टी करेगी. हमें उम्मीद है कि क्षेत्रीय दल की तरह, राष्ट्रीय राजनीतिक दल भी पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता का प्रमाण देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाएंगे.