रायपुर: रायपुर में माता कौशल्या महोत्सव का आज तीसरा दिन है. रविवार को महोत्सव के दूसरे दिन मैथिली ठाकुर पहुंची थी. मैथिली ने अपने मधुर भजनों से लोगों को रामभक्ति में सराबोर कर दिया. इस दौरान मैथिली के छोटे भाई अयाची भी महोत्सव में पहुंचे थे. मैथिली ठाकुर दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंची है.
मैथिली और अयाची से ईटीवी भारत ने बातचीत की. आईए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
सवाल: आप दूसरी बार रायपुर आईं हैं. कैसा लग रहा है?
जवाब: यहां आकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है. राम जन्मोत्सव के मौके पर राम मंदिर आना हुआ था. वहां बहुत अच्छा कार्यक्रम हुआ था. अभी कौशल्या माता महोत्सव में आने का अवसर मिला है. काफी अच्छा लग रहा है.
सवाल: आप जब राम मंदिर पहुंची थी, वहां बारिश के कारण कार्यक्रम में कुछ दिक्कतें आ गई थी. क्या हुआ था?
जवाब: बारिश जरूर हुई थी. लोग वापस भी गए थे, लेकिन मैंने 12 बजे अपने सोशल मीडिया में आकर बताया कि मैं मन्दिर के अंदर ही भजन की प्रस्तुति करने वाली हूं. रात 12 बजे मंदिर के अंदर लोगों की इतनी भीड़ हो गई थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी. मुझे उम्मीद ही नहीं थी. मुझे लगा कि कार्यक्रम खराब हो गया है. रात के 12 बजे कौन आएगा? लेकिन रात 12 बजे जब भजन की शुरुआत हुई, मंदिर के अंदर पैर रखने की जगह नहीं थी. उस दिन लोगों का बहुत प्यार मुझे मिला. वो कार्यक्रम इस साल का सबसे बेस्ट कार्यक्रम रहा.
यह भी पढ़ें: Raipur: माता कौशल्या महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा, सोमवार को कैलाश खेर जमाएंगे रंग
सवाल: माता कौशल्या का मंदिर भगवान राम का ननिहाल है. आप जहां से आती हैं, वो रामजी का ससुराल कहा जाता है. रामजी के ननिहाल आकर कैसा लग रहा है?
जवाब: यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां का वातावरण भी ऐसा है. यहां अद्भुत शक्तियों की अनुभूतियां हो रही है. यहां के लोगों से मिलकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है.
सवाल: कुछ समय पहले आपने कहा था कि आप बॉलीवुड के लिए नहीं गाएंगी. तो क्या आप सिर्फ भजन संगीत में ही आगे बढ़ेंगी?
जवाब: मेरा मन भजन संगीत में ही लगा रहा है. आने वाले समय में क्या करना है? मैं सारी चीजें अपने पिताजी से पूछ कर करती हूं. वो जैसा कहेंगे वैसा करूंगी.
सवाल: भजन प्रस्तुति के लिए आप अक्सर टूर पर रहती हैं. पढ़ाई और इन सभी चीजों को कैसे मैनेज करती हैं?
जवाब: मैं अभी ग्रेजुएट हो चुकी हूं. आगे पोस्ट ग्रेजुएशन करना है. यह भी मेरे पिताजी गाइड करेंगे. वो जैसा कहेंगे वैसा करूंगी.
सवाल: अयाची आप रायपुर पहुंचे हैं, कैसा लग रहा है?
जवाब: रायपुर आ कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. इससे पहले भी हम रायपुर आ चुके हैं. कौशल्या माता मंदिर में हम नहीं आए थे. पहली बार यहां आना हुआ.
सवाल: आपके भाई ऋषभ कार्यक्रम में नहीं आए हैं. क्या कारण है?
जवाब: उनका ऑनलाइन एग्जाम चल रहा था, इसलिए नहीं आए.
सवाल: अयाची अपनी दीदी के साथ आप भी गाते हैं. अगर बॉलीवुड से ऑफर आएगा तो क्या आप वहां जाना चाहेंगे?
जवाब: आगे मुझे क्या करना है. यह नहीं पता. सारी चीजें हमारे पिताजी डिसाइड करते हैं. लेकिन हम सभी को भजन के माध्यम से राममय करके रखेंगे.