ETV Bharat / state

सिमी आतंकी कैमिकल अली ने दुबई में काटी फरारी

सिमी का आतंकी अजरुद्दीन उर्फ अजहर पिछले 6 सालों से दुबई में टैक्सी चलाने का काम कर रहा था. इस दौरान आतंकी लगातार अपने परिवार के संपर्क में था.

दुबई में चला रहा था टैक्सी सिमी आतंकी
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 10:46 AM IST

रायपुर : 2013 में नरेन्द्र मोदी की सभा में ब्लास्ट की साजिश रचने में शामिल रायपुर का रहने वाले सिमी आतंकी अजरूद्दीन उर्फ अजहर उर्फ कैमिकल अली अब पुलिस और एटीएस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने बताया कि ये आतंकी 2013 से फरार चल रहा था. इसके साथ प्लान में शामिल कुल 17 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अजहर खान इस मामले में आखिरी फरार आतंकी था.

दुबई में चला रहा था टैक्सी सिमी आतंकी

पढ़े:रायपुर का रहने वाला है पकड़ा गया आतंकी, सिमी के लिए करता था काम: पुलिस

अजहर अली 6 साल से दुबई में टैक्सी चलाने का काम कर रहा था, जिसके बाद ये आतंकी एक सुपर मार्केट में काम करता था. इस दौरान आतंकी लगातार अपने परिवार के संपर्क में बना हुआ था. अजहर सिमी के स्लीपर सेल्स को सामान सप्लाई करने का काम करता था. पुलिस ने ये भी जानकारी दी कि इस आतंकी की अलग-अलग जगहों पर जाने की बुकिंग थी, जिसे वो बार-बार रद्द कर रहा था. आतंकी के पास से अलग-अलग नाम की आईडी और रायपुर में 2011-12 में बना पासपोर्ट भी मिला है.

रायपुर : 2013 में नरेन्द्र मोदी की सभा में ब्लास्ट की साजिश रचने में शामिल रायपुर का रहने वाले सिमी आतंकी अजरूद्दीन उर्फ अजहर उर्फ कैमिकल अली अब पुलिस और एटीएस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने बताया कि ये आतंकी 2013 से फरार चल रहा था. इसके साथ प्लान में शामिल कुल 17 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अजहर खान इस मामले में आखिरी फरार आतंकी था.

दुबई में चला रहा था टैक्सी सिमी आतंकी

पढ़े:रायपुर का रहने वाला है पकड़ा गया आतंकी, सिमी के लिए करता था काम: पुलिस

अजहर अली 6 साल से दुबई में टैक्सी चलाने का काम कर रहा था, जिसके बाद ये आतंकी एक सुपर मार्केट में काम करता था. इस दौरान आतंकी लगातार अपने परिवार के संपर्क में बना हुआ था. अजहर सिमी के स्लीपर सेल्स को सामान सप्लाई करने का काम करता था. पुलिस ने ये भी जानकारी दी कि इस आतंकी की अलग-अलग जगहों पर जाने की बुकिंग थी, जिसे वो बार-बार रद्द कर रहा था. आतंकी के पास से अलग-अलग नाम की आईडी और रायपुर में 2011-12 में बना पासपोर्ट भी मिला है.

Intro:Body:

simi atanki


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.