रायपुर: शुक्र ग्रह भौतिक सुख सुविधा वैवाहिक प्रसिद्धि, कला, प्रतिभा और सौंदर्य के स्वामी माने जाते हैं. शुक्र ग्रह तुला राशि के साथ ही वृषभ राशि का स्वामी है. इसकी उच्च राशि मीन है, जबकि निम्न राशि कन्या मानी गई है. शुक्र के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने पर कुछ राशि वालों को इसके शुभ परिणाम और अच्छे फल भी मिलेंगे. लेकिन कुछ राशि वालों को सतर्कता और सावधानी बरतनी होगी. आईए जानते हैं, विभिन्न राशियों पर इसका प्रभाव कैसे रहेगा.
मेष राशि: शुक्र का वृश्चिक राशि में परिवर्तन मेष राशि वाले जातकों के लिए काफी ज्यादा पैनिक हो सकता है. यह वैवाहिक जीवन या स्वास्थ्य को लेकर या फिर प्रॉपर्टी को लेकर लव लाइफ और इमोशनल लाइफ में प्रॉब्लम दे सकते हैं. मेटाबॉलिक प्रॉब्लम आने के साथ ही स्पाइन में मेजर प्रॉब्लम आ सकती है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों को कमर में दर्द हो सकता है. लाइफ पार्टनर की सेहत में थोड़ी परेशानी हो सकती है. लेकिन एक अच्छा कॉर्डियल रिलेशंस मिलेगा. दोस्तों का साथ मिलेगा. वृषभ राशि वाले जातकों के लिए समय अच्छा है. इस राशि वाले जातक को शुक्र का मंत्र का जाप करना श्रेष्ठ रहेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को स्थान परिवर्तन करने पड़ सकते हैं. संतान को लेकर कुछ गंभीर डिसीजन लेने पड़ सकते हैं. संतान के सेहत के साथ ही बैंक के ईएमआई को लेकर थोड़े परेशान हो सकते है. इस राशि वाले जातक को नींद की परेशानी हो सकती है. थोड़े सर्वाइकल की प्रॉब्लम आ सकते हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातक कुछ नया प्लान कर सकते हैं. जैसे नई गाड़ी खरीदना नया मकान खरीदना स्थान परिवर्तन करना या फिर कर्क राशि वाले जातक अपने बिजनेस को रिनोवेट करने का प्लान कर सकते हैं. कर्क राशि वाले जातक काफी ज्यादा बेनिफिटेड होंगे. भगवती महामाया का दर्शन करने के साथ ही नवांन मंत्र का पाठ करना चाहिए.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातक परिवार और काम को लेकर थोड़े ज्यादा कन्सर्न होंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. गवर्नमेंट के काम आपके लिए ज्यादा पसंदीदा होंगे. पेट की थोड़ी तकलीफ होने के साथ ही एंजायटी थोड़ी बढ़ सकती है.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों को संपत्ति और प्रॉपर्टी को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. कोई नई प्रॉपर्टी बनाना इस तरह के विचार आ सकते हैं. इस राशि वाले जातक मोटिवेशन होंगे. अपने काम में सक्सेस होंगे. इस राशि वाले जातक को भगवती के दर्शन करने के साथ ही चीनी का दान करने से फायदा होगा.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातक को संपत्ति के विवाद हो सकते हैं. हेल्थ को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है या फिर विवादों में आपको सफलता मिल सकती है. इस राशि वाले जातक को अपने इमोशंस और एंजायटी पर कंट्रोल करना होगा और वर्कआउट करें. माता भगवती के दर्शन करने से इन्हें फायदा होगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातक जो अपनी शादियों को लेकर परेशान है या फिर बहुत ज्यादा स्ट्रगल कर रहे हैं. ऐसे में इस राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का परिवर्तन काफी अच्छा होने वाला है. कुछ लोगों की शादियां हो सकती हैं कुछ लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती हैं कुछ लोग नए पार्टनर्स के तलाश में सफल होने वाले है.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों में आलस्य हो सकता है. खर्च ज्यादा या कमाई कम हो सकती है. राजस्व काम हो सकता है. बैंक के प्रेशर ज्यादा हो सकते हैं. मेटाबॉलिज्म वीक हो सकते हैं. हेल्थ के इशू आ सकते हैं. ऐसे में इस राशि वाले जातक को दुर्गा सप्तशती के 9 पाठ करा लेने चाहिए. इसके साथ ही घी और चीनी का दान करना चाहिए इससे फायदा होगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातक को संतान को लेकर अच्छी खबरें मिलेगी. वर्कप्लेस में आपका काम अच्छे रहेंगे. लेकिन रूटीन में एंजाइटी के शिकार होंगे. स्ट्रेस ज्यादा होगा. ऐसे में इस राशि वाले जातक को वर्कआउट करने के साथ ही माता के मंदिर में घी का दिया जलाने के साथ ही चीनी का दान करना चाहिए.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों को बहुत सारे अवसर मिलेंगे. इस राशि वाले जातक जो नौकरी शादी और बिजनेस के लिए ट्राई कर रहे हैं. उनकी कामनाएं पूरी होती दिख रही हैं. कुंभ राशि वाले जातक इस समय भूमि वाहन मकान आदि के लिए अच्छी प्लानिंग कर सकते हैं.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए या थोड़ा स्ट्रेस बढ़ाने वाला होगा. एंजायटी थोड़ी बढ़ती हुई नजर आ रही है. रेवेन्यू की कमी होना. काम में व्यवधान आने के साथ ही आलस्य का ज्यादा होना इनके लिए पैनिक हो सकता है. वर्क आउट करें. जल्दी सोये और सुबह जल्दी जागे. रात जागरण से बचना होगा. माता के दर्शन करें 10 मिनट नवांन मंत्र का जाप करें.