ETV Bharat / state

Shukra Gochar 2023 शुक्र का सिंह राशि में गोचर, इन राशियों का चमकेगा भाग्य - शुक्र एक चमकीला ग्रह

Shukra Gochar 2023 शुक्र ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. यह ग्रह वृषभ और तुला राशि का स्वामी ग्रह भी माना गया है. यह ग्रह विलासिता, भौतिक सुख सुविधा और आरामदायक जीवन हेतु जिम्मेदार कारकों का स्वामी ग्रह माना गया है. ऐसे में इस घटना का विभिन्न राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.

Shukra Gochar 2023
सिंह राशि में शुक्र करेंगे गोचर
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 6:57 PM IST

सिंह राशि में शुक्र करेंगे गोचर

रायपुर: शुक्र एक चमकीला ग्रह माना गया है. शुक्र ग्रह अपने रूप, वर्ण, सौंदर्य और सुंदर स्वरूप की वजह से जाना जाता है. शुक्र ग्रह 7 जुलाई के दिन कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. शतभिषा नक्षत्र आयुष्मान योग कौलव और तैतिलकरण कुंभ राशि और शुक्रवार के संयोग में शुक्र सिंह राशि में पदार्पण करेंगे. यह घटना एक शुभयोग में घटित हो रहा है. इसलिए आइए जानते हैं कि विभिन्न राशियों पर इनका क्या प्रभाव पड़ेगा.

शुक्र ग्रह का सिंह राशि में गोचर के प्रभाव:

1. मेष राशि: संतान संबंधी चिंता रह सकती है. संयम से काम लें. अध्ययन में बाधा आ सकती है, इसका ध्यान रखें.

2. वृषभ राशि: सुख के कार्य पूर्ण होंगे. वाहन सुख मिलने की संभावना बन रही है. मातृपक्ष से संबंध बनाकर चलने लाभ होगा.

3. मिथुन राशि: पराक्रम और साहस से कार्य बनेंगे. जीवन में यात्रा के योग बन रहे हैं.

4. कर्क राशि: परिवार को साथ लेकर चलना होगा. विवादल होने पर परिवार के बीच सहमति बनाने का प्रयास करें. आपको स्वयं पहल करनी होगी.

5. सिंह राशि: व्यक्तित्व का विकास होगा. सीखने सीखाने से समझ बढ़ेगी. आपके व्यक्तित्व का विस्तार और नवीन रूप सामने आएगा.

6. कन्या राशि: विवाह प्रधान समय है. खर्च हो सकता है. ऊर्जा, धन और समय का सदुपयोग करें.

Mars Transit In Leo: मंगल ग्रह का सिंह राशि में गोचर, जानिए आपकी राशि पर कैसा पड़ेगा प्रभाव
Budh Gochar 2023: बुध ग्रह का मिथुन राशि में गोचर, जानें आपकी राशि पर इसका प्रभाव
मंगल का कर्क राशि में गोचर, ये राशि वाले हो जाएं सावधान !

7. तुला राशि: आय के स्रोत बनेंगे. आय बढ़ोत्तरी होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा.

8. वृश्चिक राशि: कर्म प्रधान समय चल रहा है, मेहनत से काम बनेंगे. बार-बार पुरुषार्थ करने पर कार्य सिद्ध होगा.

9. धनु राशि: यात्रा के योग बन रहे हैं. धर्म कर्म से लाभ मिलेगा. भावनाओं को नियंत्रित रखें. धर्म क्षेत्र में अधिक समय देने पर संतुलन बनाए रखना होगा.

10. मकर राशि: स्वास्थ्य संबंधी चिंता रह सकती है. पुराने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को ध्यान में रखें. बीमारियों की उपेक्षा करना महंगा पड़ेगा. वाहन आदि धीरे चलाएं.

11. कुंभ राशि: जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है. मित्रों का भी अपेक्षित सहयोग मिल सकता है. संयम से चलें.

12. मीन राशि: लोन संबंधी सावधानी रखें. ऋण का भुगतान समय पर करें. कूटनीति से शत्रुओं पर विजय मिलेगी. बीमारियों का ध्यान रखें.

सिंह राशि में शुक्र करेंगे गोचर

रायपुर: शुक्र एक चमकीला ग्रह माना गया है. शुक्र ग्रह अपने रूप, वर्ण, सौंदर्य और सुंदर स्वरूप की वजह से जाना जाता है. शुक्र ग्रह 7 जुलाई के दिन कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. शतभिषा नक्षत्र आयुष्मान योग कौलव और तैतिलकरण कुंभ राशि और शुक्रवार के संयोग में शुक्र सिंह राशि में पदार्पण करेंगे. यह घटना एक शुभयोग में घटित हो रहा है. इसलिए आइए जानते हैं कि विभिन्न राशियों पर इनका क्या प्रभाव पड़ेगा.

शुक्र ग्रह का सिंह राशि में गोचर के प्रभाव:

1. मेष राशि: संतान संबंधी चिंता रह सकती है. संयम से काम लें. अध्ययन में बाधा आ सकती है, इसका ध्यान रखें.

2. वृषभ राशि: सुख के कार्य पूर्ण होंगे. वाहन सुख मिलने की संभावना बन रही है. मातृपक्ष से संबंध बनाकर चलने लाभ होगा.

3. मिथुन राशि: पराक्रम और साहस से कार्य बनेंगे. जीवन में यात्रा के योग बन रहे हैं.

4. कर्क राशि: परिवार को साथ लेकर चलना होगा. विवादल होने पर परिवार के बीच सहमति बनाने का प्रयास करें. आपको स्वयं पहल करनी होगी.

5. सिंह राशि: व्यक्तित्व का विकास होगा. सीखने सीखाने से समझ बढ़ेगी. आपके व्यक्तित्व का विस्तार और नवीन रूप सामने आएगा.

6. कन्या राशि: विवाह प्रधान समय है. खर्च हो सकता है. ऊर्जा, धन और समय का सदुपयोग करें.

Mars Transit In Leo: मंगल ग्रह का सिंह राशि में गोचर, जानिए आपकी राशि पर कैसा पड़ेगा प्रभाव
Budh Gochar 2023: बुध ग्रह का मिथुन राशि में गोचर, जानें आपकी राशि पर इसका प्रभाव
मंगल का कर्क राशि में गोचर, ये राशि वाले हो जाएं सावधान !

7. तुला राशि: आय के स्रोत बनेंगे. आय बढ़ोत्तरी होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा.

8. वृश्चिक राशि: कर्म प्रधान समय चल रहा है, मेहनत से काम बनेंगे. बार-बार पुरुषार्थ करने पर कार्य सिद्ध होगा.

9. धनु राशि: यात्रा के योग बन रहे हैं. धर्म कर्म से लाभ मिलेगा. भावनाओं को नियंत्रित रखें. धर्म क्षेत्र में अधिक समय देने पर संतुलन बनाए रखना होगा.

10. मकर राशि: स्वास्थ्य संबंधी चिंता रह सकती है. पुराने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को ध्यान में रखें. बीमारियों की उपेक्षा करना महंगा पड़ेगा. वाहन आदि धीरे चलाएं.

11. कुंभ राशि: जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है. मित्रों का भी अपेक्षित सहयोग मिल सकता है. संयम से चलें.

12. मीन राशि: लोन संबंधी सावधानी रखें. ऋण का भुगतान समय पर करें. कूटनीति से शत्रुओं पर विजय मिलेगी. बीमारियों का ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.