रायपुर : शुक्र ग्रह आकर्षण, प्रेम, स्नेह, वात्सल्य और शुभता का प्रतीक है. मीन राशि में होने की वजह से वाहन, जमीन, जायदाद, भौतिक सुख-सुविधाओं जैसे एसी, टीवी, कंप्यूटर आदि की बिक्री बढ़ेगी. कपड़ा इंडस्ट्री में भी उछाल देखने को मिलेगा. संगीत, वाद्य नर्तन आदि में भी सुधार देखने को मिलेगा. रचनात्मकता बनी रहेगी. क्रियाशीलता से लाभ मिलेगा. आर्थिक क्षेत्र में उन्नति की संभावना बनती है. देश का जीडीपी सुधार पर रहेगा. विक्रय बढ़ने की संभावना है. विभिन्न राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा से.
मेष राशि वाले जातक के लिए व्यय की अधिकता हो सकती है. खर्च हो सकता है. सावधानी पूर्वक चलें. वाहन मकान जमीन जायदाद प्रॉपर्टी में अच्छे योग बनेंगे.
वृषभ राशि वाले जातक के प्रयास से काम बनेंगे. पुरुषार्थ से कार्य सिद्ध होंगे. मेहनत और लगन से काम करने पड़ेंगे.
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए वाहन से संबंधित उत्तम समय है. माता-पिता का ध्यान रखें. मां की सेवा करें. नई चीजों के खरीदने का समय.
कर्क राशि वाले जातक सावधानीपूर्वक खर्च करें. सतर्कता से व्यवहार करें. सजगता से ही बचा जा सकता है.
सिंह राशि वाले जातक को कार्य व्यापार में सफलता मिलेगी. मित्रों का अंशकालिक सहयोग और स्वयं का पुरुषार्थ लाभ दिलाएगा.
कन्या राशि वाले जातक सकारात्मकता रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. रोग शोक नष्ट होंगे.जीवनसाथी के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. विवाह योग्य युवक-युवतियों को नए संबंध मिलेंगे. विवाह की दिशा में सकारात्मक सफलता मिलने की संभावना.
तुला राशि वाले जातक के शत्रु पक्ष निर्बल हो सकता है. आभूषण आदि खरीदने हेतु सही समय है.
वृश्चिक राशि वाले जातक डॉक्टरी चिकित्सा आदि क्षेत्र में लगे हुए विशेष सफल होंगे. परिश्रम से लाभ मिलेगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. माता-पिता की सेवा करते रहें. संयमित साहस दिखाना उचित रहेगा. संयमित रूप से पेश आएं. प्रॉपर्टी संबंधी कार्य सफल होंगे. मित्रों से लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें - फरवरी में किन राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य
मकर राशि वाले जातक को संगीत गायन कला नृत्य वादन आदि क्षेत्र में सफलता मिलेगी. सकारात्मकता मकर राशि वाले जातक को लाभ दिलाएगी. मित्रों का सहयोग मिल सकता है.
कुंभ राशि वाले जातक को पारिवारिक यात्रा का समय परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है. कुटुंब संबंधी चीजें अनुकूल होंगी. प्रयास का लाभ मिलेगा.
मीन राशि वाले जातको में शुक्र का भ्रमण है. अतः इस राशि के जातक सावधान रहें. सचेत रहें. व्यक्तित्व का विकास होगा. नए संबंध बन सकते हैं, इसका ध्यान रखें.