रायपुर : मानव जीवन पूरी तरह से अब बदल चुका है.भागदौड़ की जिंदगी और पैसे कमाने की लालसा में हर कोई मशीन की तरह काम कर रहा है. घर परिवार की चिंता और भविष्य को संवारने की सोच ने इंसान के दिमाग को पूरी तरह से जकड़ रखा है.यही कारण है कि मानव अपने जीवन में आध्यात्म से दूर होता जा रहा है. आध्यात्म से दूर होने के कारण उसे कई तरह की परेशानियां घेर रही हैं.आज हम आपको मनुष्य जीवन की परेशानियों को दूर करने के उपाय बताने जा रहे हैं.
करें कृष्ण मंत्रों का जाप : ऐसे में प्राचीन काल की तरह मंत्रों का जाप करना संभव नहीं है. समय में बदलाव के साथ ही एक आम व्यक्ति के जीवन में अनेकों समस्याओं ने जन्म ले लिया है. इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं भगवान श्रीकृष्ण के पांच ऐसे मंत्र जिनका जाप करके आप अपनी कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.भगवान कृष्ण के मंत्र ना सिर्फ आर्थिक पीड़ा दूर करते हैं, बल्कि जीवन के हर कष्ट में सहायक सिद्ध होते हैं
समस्या : पारिवारिक कलह, ग्रह क्लेश, अशांति - इस समस्या को दूर करने के लिए इस मंत्र का इस्तेमाल करें.
मंत्र : कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने
प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:
समस्या : विवाह में विलंब होना
मंत्र: हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे
समस्या : अटका हुआ धन, आर्थिक तंगी, सुख-समृद्धि एवं धन का अभाव
मंत्र: ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा
समस्या: धन की कमी, पैसों की बचत न होना, मनोकामनाएं पूर्ण न होना
मंत्र: गोकुल नाथाय नमः
समस्या: आर्थिक वृद्धि एवं उन्नति का अभाव
मंत्र: क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः
डिसक्लेमर : 'इस लेख में दी गई जानकारी,सामग्री,गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना कई माध्यमों,ज्योतिषियों,पंचांग,प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं ,धर्मग्रंथों से संकलित करके आप तक प्रेषित की गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी.'