रायपुर: छत्तीसगढ़ में होने वाली निकाय चुनाव के लिए शिवसेना ने भी कमर कस ली है. इस चुनाव में शिवसेना युवा सेना के सदस्यों को निगम चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही है. नगर निगम के 70 वार्डों पर शिवसेना अपना प्रत्याशी उतारने जा रही है.
शिवसेना ने इसके लिए 25 वार्डों में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. नवरात्रि के बाद पूरे 70 वार्डों के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी कर शिवसेना द्वारा लिस्ट जारी कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी शिवसेना के प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े ने दी है.
पढे़:रायपुर: मरीन ड्राइव में मिला अज्ञात युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
नगर निगम का करेगी विरोध
जांगड़े का कहना है कि शिवसेना आने वाले दिनों में शहर में फैली गंदगी और सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को हटाने सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि वार्डवासियों से संपत्ति कर के नाम पर निगम कई तरह के टैक्स वसूल करती है, लेकिन निगम हर वार्ड में हर घर से कचरा उठाने के लिए हर महीने 50-50 रुपये अलग से लेती है जो गलत है. शिवसेना की युवा सेना का स्वास्थ्य, रोजगार और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर आंदोलन के मूड में है.