रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने पहली सूची जारी की है. अपनी सूची के साथ शिवसेना ने घोषणा पत्र भी जारी किया है.जिसमें मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह के वादे किए गए हैं. शिवसेना की ओर से जारी की गई सूची में 20 नामों का ऐलान किया गया है. शिवसेना की सूची छत्तीसगढ़ के शिवसेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने जारी की.
शिवसेना के उम्मीदवार
- अमरदास नौरंगे,अहिंवारा विधानासभा
- माखन यादव,राजनांदगांव विधानसभा
- नरेन्द्र तिवारी,पंडरिया विधानसभा
- सुमीत बंजारे, डोगरगांव विधानसभा
- धरम कंवर, ब्रिन्दानवागढ़ विधानसभा
- वेस राठौड़, राजिम विधानसभा
- नितिन कुमार भांडेकर, डोगरगढ़ विधानसभा
- बाबा पवार, बेलतरा विधानसभा
- कृष्ण कुमार यदु,, कसडोल विधानसभा
- इन्द्रजीत साहू,बलौदाबाजार विधानसभा
- हिमांशु शर्मा, रायपुर पश्चिम विधानसभा
- संजय नाग, रायपुर उत्तर विधानसभा
- अशोक लहरे, धरसींवा विधानसभा
- घनश्याम मरकाम, कोन्डागांव विधानसभा
- प्रेमशंकर महिलांगे, जैजैपुर विधानसभा
- देवनाथ कश्यप, जगदलपुर विधानसभा
- आर. के. शुक्ला, अंबिकापुर विधानसभा
- रमेश डहारिया, खल्लारी विधानसभा
- उमेश्वरी कश्यप, अकलतरा विधानसभा
- दिवेश सेठ, बसना विधानसभा
शिवसेना के घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं के साथ बुजुर्गों के लिए कई वादे : अपनी सूची के साथ शिवसेना ने चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया है.जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार,बेटियों के जन्म से लेकर शादी तक का पूरा खर्च, बेरोजगारों को 5 हजार रुपए महंगाई भत्ता,बुजुर्ग और विधवाओं के लिए 5 हजार की पेंशन जैसे कई तरह के वादे किए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को स्थानीय औद्योगिक इकाईयों में 70 प्रतिशत तक का रोजगार
- हमर कन्या योजना के माध्यम से बेटी के पैदा होने से लेकर पढ़ाई, लिखाई, शादी तक की संपूर्ण खर्चे की जिम्मेदारी
- छत्तीसगढ़ी बच्चों के विकास के लिए कक्षा पहली से अंग्रेजी शिक्षा अनिवार्य
- स्थानीय निकाय के द्वारा समय-समय पर बढ़ाए जाने वाले टैक्स को कम करना
- वन विकास करके प्रदेश में वन का प्रतिशत 50% से ऊपर करना
- बेरोजगारों को 5000 रूपए मानदेय राशि
- बुढ़ादेव मंदिरों का पुर्नरुद्धार और समस्त सनातनी मंदिरों का जीर्णोद्धार करना
- किसानों को फसल का मूल्य 3500 रूपए प्रति क्विंटल देना
- बुजुर्ग, विधवा, पेंशन प्रतिमाह 5000 रूपए देना
- हर विधानसभा में आई.टी.आई. सेंटर खोलना
- महिलाओं को घर बैठे काम दिलाकर प्रतिमाह 5000 रूपए तक की आमदनी कराना
हर वादे को पूरा करने का दिया वचन : घोषणा पत्र में शिवसेना दावा किया है कि, छत्तीसगढ़ शिवसेना इसे लागू करने लिए वचनबद्ध है. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पांडेय, प्रदेश महासचिव रेशमलाल जांगड़े और प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला मौजूद थे
बीजेपी ने जारी की पहली सूची, तो आप लाई गारंटी : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ 10 गारंटी लाई है. वहीं अब तक कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची के लिए किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई है.