रायपुर: प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत खुद को और अपनी बेटी को सेल्फ क्वॉरेंटाइन किया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.
-
प्रिय साथियों
— Dr. Shiv Kumar Dahariya (@drshivdahariya) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरी पुत्री आज ही लंदन से लौटी है एयरपोर्ट में उसका सभी प्रकार का जाँच किया गया था जो की सामान्य पाया गया किन्तु हमें विशेष सावधानी बरतनी है इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार के सलाह/निर्देश अनुसार हमने 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया है।
">प्रिय साथियों
— Dr. Shiv Kumar Dahariya (@drshivdahariya) March 20, 2020
मेरी पुत्री आज ही लंदन से लौटी है एयरपोर्ट में उसका सभी प्रकार का जाँच किया गया था जो की सामान्य पाया गया किन्तु हमें विशेष सावधानी बरतनी है इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार के सलाह/निर्देश अनुसार हमने 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया है।प्रिय साथियों
— Dr. Shiv Kumar Dahariya (@drshivdahariya) March 20, 2020
मेरी पुत्री आज ही लंदन से लौटी है एयरपोर्ट में उसका सभी प्रकार का जाँच किया गया था जो की सामान्य पाया गया किन्तु हमें विशेष सावधानी बरतनी है इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार के सलाह/निर्देश अनुसार हमने 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया है।
शिवकुमार डहरिया ने ट्वीट में लिखा है-
'मेरी बेटी आज ही लंदन से लौटी है, एयरपोर्ट में उसकी सभी प्रकार की जांच की गई थी, जो सामान्य पाया गया, लेकिन हमें विशेष सावधानी बरतनी है, इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार के सलाह/निर्देश अनुसार हमने 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया है.'
बता दें कि शिव डहरिया राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी का सर्टिफिकेट देने के लिए दिल्ली गए थे. साथ ही दिल्ली में उनकी बेटी के विदेश से लौटने के बाद वे उसके साथ रायपुर लौटे हैं.
-
आपका निर्णय सराहनीय एवं अनुकरणीय है शिव डहरिया जी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सभी को अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतनी है। https://t.co/uIElQsp08m
">आपका निर्णय सराहनीय एवं अनुकरणीय है शिव डहरिया जी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 20, 2020
हम सभी को अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतनी है। https://t.co/uIElQsp08mआपका निर्णय सराहनीय एवं अनुकरणीय है शिव डहरिया जी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 20, 2020
हम सभी को अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतनी है। https://t.co/uIElQsp08m
मंत्री डहरिया के इस फैसले का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी समर्थन किया है.