ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल, तेलीबांधा से शराब दुकान हटाने की प्रक्रिया शुरू - रायपुर के तेलीबांधा में शराब दुकानें नहीं रहेंगी

जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम बघेल ने घोषणा की थी की रायपुर के तेलीबांधा में शराब दुकानें नहीं रहेंगी. अब सीएम की घोषणा पर रायपुर जिला प्रशासन काम कर रहा है.

Shifting process of liquor shops starts in Telibandha
तेलीबांधा से शराब दुकान हटाने की प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 10:31 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर तीन दिन में ही जिला प्रशासन ने अमल शुरू कर दिया है. रायपुर के आबकारी उपायुक्त ने तेलीबांधा की शराब दुकान को दूसरी जगह स्थापित करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. सोमवार को यह टेंडर जारी हुआ है. सीएम भूपेश बघेल ने 19 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन तेलीबंधा से शराब दुकान हटाने की घोषणा की थी. सीएम ने घोषणा के बाद रायपुर के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को शराब दुकान हटाने के निर्देष दिए थे.


हटाईं जाएंगी शराब की पांच दुकानें: मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेजी से अमल करते हुए उपायुक्त आबकारी ने तेलीबांधा के शराब दुकान को हटाने का निर्देश दिया है. इस दुकान की शिफ्टिंग को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस टेंडर के माध्यम से इन दुकानों सहित रायपुर जिले की चार और विदेशी शराब की दुकानें, एक देसी शराब की दुकान, दो कंपोजिट शराब की दुकानों और दो अन्य प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकानों को भी स्थानांतरित करने के लिए आवेदन मांगा है.

पांच सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन: निविदा पत्र पांच सितंबर 2022 तक आबकारी उपायुक्त कार्यालय कमरा नंबर 22 कलेक्टोरेट रायपुर में दोपहर तीन बजे तक जमा कराए जा सकते हैं. तकनीकी निविदा पत्र छह सितंबर 2022 को शाम चार बजे खोले जाएंगे. वित्तीय निविदा खोलने की सूचना अलग से दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिये आबकारी उपायुक्त कार्यालय, कलेक्टोरेट परिसर कमरा नंबर 22 में संपर्क किया जा सकता है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर तीन दिन में ही जिला प्रशासन ने अमल शुरू कर दिया है. रायपुर के आबकारी उपायुक्त ने तेलीबांधा की शराब दुकान को दूसरी जगह स्थापित करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. सोमवार को यह टेंडर जारी हुआ है. सीएम भूपेश बघेल ने 19 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन तेलीबंधा से शराब दुकान हटाने की घोषणा की थी. सीएम ने घोषणा के बाद रायपुर के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को शराब दुकान हटाने के निर्देष दिए थे.


हटाईं जाएंगी शराब की पांच दुकानें: मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेजी से अमल करते हुए उपायुक्त आबकारी ने तेलीबांधा के शराब दुकान को हटाने का निर्देश दिया है. इस दुकान की शिफ्टिंग को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस टेंडर के माध्यम से इन दुकानों सहित रायपुर जिले की चार और विदेशी शराब की दुकानें, एक देसी शराब की दुकान, दो कंपोजिट शराब की दुकानों और दो अन्य प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकानों को भी स्थानांतरित करने के लिए आवेदन मांगा है.

पांच सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन: निविदा पत्र पांच सितंबर 2022 तक आबकारी उपायुक्त कार्यालय कमरा नंबर 22 कलेक्टोरेट रायपुर में दोपहर तीन बजे तक जमा कराए जा सकते हैं. तकनीकी निविदा पत्र छह सितंबर 2022 को शाम चार बजे खोले जाएंगे. वित्तीय निविदा खोलने की सूचना अलग से दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिये आबकारी उपायुक्त कार्यालय, कलेक्टोरेट परिसर कमरा नंबर 22 में संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.