रायपुर: एमपी में जारी सियासी घमासान पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है. कांग्रेस का कहना है कि हालिया विधानसभा और नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है. जिसके बाद बीजेपी बेचैन है. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ' बीजेपी ने विपक्ष की निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची है. बीजेपी की यही साजिश अब बेनकाब हो चुकी है.'
मध्यप्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त घटनाक्रम पर शैलेश ने कहा कि, 'लगातार कई राज्य बीजेपी के हाथों से निकलते जा रहे हैं. पंजाब के बाद छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. इससे भाजपा बौखला गई है और इसी बौखलाहट में गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है.'
'बीजेपी के निशाने पर मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार'
शैलेश ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश की निर्वाचित कांग्रेस सरकार बीजेपी के निशाने पर है. बीजेपी अब निर्वाचित प्रतिनिधियों को पैसों से खरीदने पर उतर आई है' त्रिवेदी यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के पैसों से विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया.