रायपुर: कांग्रेस की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश में नक्सली हमलों में भारी कमी आई है. साथ ही सुरक्षा बलों की मौत में भी कमी दर्ज की गई है.
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि, 'जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से नक्सली हमले कम हुए हैं. कांग्रेस की मानें तो इन हमलों में करीब 33% फीसदी की गिरावट आई है. साथ ही सुरक्षा बलों की मौत में 54% फीसदी की कमी दर्ज की गई है.'
- शैलष ने बताया कि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसान आत्महत्या की घटनाएं रुकी है. बस्तर में महिलाओं के साथ अत्याचार और अनाचार की जो घटनाएं रमन सिंह सरकार के समय होती थी उससे अब छुटकारा मिला है.
- उन्होंने कहा कि, नक्सल हमलों में कमी की मुख्य वजह उन क्षेत्रों में तैनात जवानों की मुस्तैदी और कांग्रेस सरकार की जन हितैषी और लोक समर्थक नीतियां हैं.
-
हमारा विश्वास - काम करने में
— Congress (@INCIndia) October 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारा संकल्प- सुरक्षित छत्तीसगढ़।
कांग्रेस की सरकार इसी ध्येय के साथ छत्तीसगढ़ में सेवा कर रही है। दूरदर्शी सोच और सुशासन से ही आज छत्तीसगढ़ शांति की तरफ अग्रसर है pic.twitter.com/F3LE27pcqc
">हमारा विश्वास - काम करने में
— Congress (@INCIndia) October 22, 2019
हमारा संकल्प- सुरक्षित छत्तीसगढ़।
कांग्रेस की सरकार इसी ध्येय के साथ छत्तीसगढ़ में सेवा कर रही है। दूरदर्शी सोच और सुशासन से ही आज छत्तीसगढ़ शांति की तरफ अग्रसर है pic.twitter.com/F3LE27pcqcहमारा विश्वास - काम करने में
— Congress (@INCIndia) October 22, 2019
हमारा संकल्प- सुरक्षित छत्तीसगढ़।
कांग्रेस की सरकार इसी ध्येय के साथ छत्तीसगढ़ में सेवा कर रही है। दूरदर्शी सोच और सुशासन से ही आज छत्तीसगढ़ शांति की तरफ अग्रसर है pic.twitter.com/F3LE27pcqc
-
सोशल मीडिया पर जारी किया गया पोस्टर
कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें सीएम भूपेश बघेल की तस्वीर के साथ ये प्रसारित किया जा रहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में 33% नक्सली हमलों में कमी आई है. साथ ही सुरक्षा बलों की मौत में 54 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.