रायपुर: चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclonic Storm Gulab) का कहर अभी थमा नहीं है कि एक नए चक्रवाती तूफान की आशंका जताई जा रही है. यह तूफान खास तौर अरब सागर (Arabian Sea) से लगे महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्र तटीय इलाकों (Coastal Areas of Maharashtra and Gujarat) में रहने वाले लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. अरब सागर में तैयार होने वाला यह तूफान महाराष्ट्र और गुजरात (Maharashtra and Gujarat) के समुद्री किनारे वाले इलाकों में असर और तबाही मचा सकता है.
चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclonic Storm Gulab) कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है. मौसम अधिकारियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में पैदा हुआ चक्रवात गुलाब 2-3 दिनों में चक्रवात शाहीन (Cyclone Shaheen) के रूप में फिर से पैदा हो सकता है? तूफान का शाहीन नाम कतर ने दिया है, जो हिंद महासागर (Indian Ocean) में एक ट्रॉपिकल चक्रवात के नामकरण के लिए सदस्य देशों का एक हिस्सा है.
जगदलपुर में 'गुलाब तूफान' ने बरपाया कहर, भारी संख्या में केले के पेड़ धराशायी
अरब सागर के ऊपर बन सकता है 'चक्रवात शाहीन'
मौसम विभाग (Weather Department) ने एक ट्वीट में कहा कि अगले छह घंटों के दौरान तेलंगाना और इससे सटे मराठवाड़ा और विदर्भ के क्षेत्रों में डिप्रेशन का केंद्र बना है. एनडीआरएफ की एक टीम (NDRF Team) को तटीय इलाकों में तैनात किया जा रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक चक्रवात गुलाब के अवशेष से अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर अब एक और चक्रवात शाहीन (Cyclone Shaheen) बन सकता है.