रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 स्पा सेंटर में रेड मारी. शनिवार रात शंकर नगर के ब्लू मून स्पा और द माइंड वैलनेस स्पा सेंटर में दबिश दी गई. छापे के दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 13 युवतियों को भी हिरासत में लिया है. सभी से बयान लिए जा रहे हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में पीटा एक्ट और संबंधित धाराओं के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस और साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई: स्पा सेंटरों पर छापे मार कार्रवाई में सिविल लाइन थाना की पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर दबिश दी. शंकर नगर स्थित ब्लू मून स्पा सेंटर में रेड की कार्रवाई में मकान मालिक अशोक भारत और स्पा सेंटर के मैनेजर आकाश साहू और सहायक मैनेजर विवेक साहू को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. ब्लू मून स्पा सेंटर के संचालक कुणाल राठी फरार है. जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है. दूसरा छापा द माइंड वैलनेस स्पा सेंटर की मैनेजर थर्ड जेंडर आशियाना यादव और सहायक मैनेजर राकेश महानंद को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन जब्त किया गया. स्पा सेंटर के संचालक पिंटू जायसवाल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
ब्लू मून स्पा सेंटर के संचालक कुणाल राठी और द माइंड वैलनेस स्पा सेंटर के संचालक पिंटू जायसवाल फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने 13 महिलाओं को थाना लाकर उनका बयान दर्ज कराया है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. - प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर शहर
पूरे देश में फैला सेक्स रैकेट का नेटवर्क: पुलिस को पूछताछ और जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी अपने मोबाइल फोन से कई कस्टमर को अलग-अलग महिलाओं के फोटो भेज कर देह व्यापार का संचालन कर रहे थे. इसके साथ ही मोबाइल फोन में अन्य कई ऐसे ग्रुप भी मिले जिसमें पूरे भारत में आरोपियों के द्वारा देह व्यापार करने से संबंधित चैटिंग है. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.