ETV Bharat / state

लापरवाही: करंट से 7 साल के मासूम की मौत, खुला पड़ा था बिजली का तार - रायपुर बिलासपुर हाईवे

राजधानी रायपुर के रावणभाटा इलाके में करंट की चपेट में आने से एक 7 साल के मासूम की मौत हो गई.

Police station khamtarai raipur
पुलिस थाना खमतराई
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 11:48 AM IST

रायपुर: राजधानी के बंजारी मंदिर स्थित फैक्ट्री के पास बुधवार को 7 साल के बच्चे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मासूम का नाम रौनक सारंग है, जो गेंद लेने के लिए फैक्ट्री के पास गया था. बच्चा नाली से बॉल निकालने के लिए जैसे ही झुका वह खुले बिजली के तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों ने खमतराई थाना में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को बॉडी मिलने पर परिजनों का गुस्सा फूटा और परिजनों ने रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बॉडी को रखकर प्रदर्शन किया. इसकी जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के अफसर पहुंच गए और तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

पढ़ें: जन्मदिन के बहाने घर बुलाकर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, 2 साल से कर रहा था ब्लैकमेल

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

परिजनों ने बताया कि पिछले 3 महीने में फैक्ट्री के पास कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें मवेशी से लेकर बुजुर्ग तक की जान जा चुकी है. इसके बावजूद जमीन पर फैले बिजली के तारों को अभी तक व्यवस्थित नहीं किया गया है. इस संबंध में एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि खमतराई थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने आगे बताया कि जांच की जा रही है कि कैसे तार खुला पड़ा था. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.

रायपुर: राजधानी के बंजारी मंदिर स्थित फैक्ट्री के पास बुधवार को 7 साल के बच्चे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मासूम का नाम रौनक सारंग है, जो गेंद लेने के लिए फैक्ट्री के पास गया था. बच्चा नाली से बॉल निकालने के लिए जैसे ही झुका वह खुले बिजली के तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों ने खमतराई थाना में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को बॉडी मिलने पर परिजनों का गुस्सा फूटा और परिजनों ने रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बॉडी को रखकर प्रदर्शन किया. इसकी जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के अफसर पहुंच गए और तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

पढ़ें: जन्मदिन के बहाने घर बुलाकर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, 2 साल से कर रहा था ब्लैकमेल

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

परिजनों ने बताया कि पिछले 3 महीने में फैक्ट्री के पास कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें मवेशी से लेकर बुजुर्ग तक की जान जा चुकी है. इसके बावजूद जमीन पर फैले बिजली के तारों को अभी तक व्यवस्थित नहीं किया गया है. इस संबंध में एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि खमतराई थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने आगे बताया कि जांच की जा रही है कि कैसे तार खुला पड़ा था. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.