रायपुर:पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वीं जयंती के उपलक्ष में कांग्रेस सेवा दल की ओर से भारत जोड़ो तिरंगा मार्च पदयात्रा शुरू की गई है. यह पदयात्रा 25 से 29 फरवरी तक चलेगी.
पदयात्रा का शुभारंभ करने के लिए सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई राजधानी रायपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि 'इन दिनों देश का नक्शा बड़ा ही अजीब हो गया है. दंगे हो रहे हैं और हो भी क्यों न जब दंगाई कुर्सी पर बैठ जाएंगे तो दंगे ही होंगे. पूरे देश का माहौल इस वक्त खराब है. आज युवा बेरोजगार हैं, किसानों की हालत किसी से छुपी नहीं है. महिलाएं और बच्चियां चीख-चीखकर पर अपना अधिकार मांग रही हैं. हम इस पदयात्रा के माध्यम से लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें संदेश देंगे. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य यही है कि देश में हम सभी और हमारी एकता एक साथ रहें.जिसके लिए हम जाने जाते हैं वह बरकरार रहे.
4 दिवसीय पदयात्रा
बता दें कि 4 दिवसीय यात्रा में सेवा दल के कार्यकर्ता रायपुर से धमतरी के दुगली गांव तक पैदल मार्च निकालेंगे. दुगली वहीं गांव है, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने गोद लिया था.