रायपुर: भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा में PPP मॉडल से इथेनॉल प्लांट जल्द ही स्थापित किया जाएगा. सहकारी क्षेत्र में स्थित शक्कर कारखाने में पीपीपी मॉडल से इथेनॉल प्लांट की स्थापना का यह पहला उदाहरण होगा. इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक समृद्धि का आधार मजबूत होगा. इथेनाल प्लांट स्थापना से गन्ना किसानों और शक्कर कारखानों को वित्तीय लाभ होगा.
मुख्य सचिव आरपी मंडल की अध्यक्षता में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित कवर्धा में पीपीपी मॉडल से इथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए अंतिम अनुमोदन के लिए PPPAC समिति की बैठक गुरुवार को महानदी भवन में आयोजित की गई.
इथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए अनुशंसा
बैठक में सचिव सहकारिता और पंजीयक सहकारी संस्थाओं ने इथेनॉल प्लांट की स्थापना के संबंध में जानकारियां समिति के समक्ष प्रस्तुत की. बैठक में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में इथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए वित्तीय निविदा आमंत्रित करने और निवेशक के साथ अनुबंध करने के प्रारूप का अनुमोदन करते हुए समिति ने इथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए अनुशंसा की.
वित्तीय निविदा आमंत्रित की जाएगी
अनुशंसा के बाद भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में इथेनॉल प्लांट की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है. तकनीकी निविदा में सफल निविदाकारों से ई-प्राक्योरमेंट पोर्टल के माध्यम से वित्तीय निविदा आमंत्रित की जाएगी.
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग अमिताभ जैन, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव नरेश कुमार चंद्रवंशी, सहकारिता विभाग के सचिव प्रसन्ना आर, पंजीयक सहकारी संस्थाए हिमशिखर गुप्ता सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.