रायपुर: राजधानी के पूर्व महापौर रह चुके संतोष अग्रवाल का रविवार को निधन हो गया. अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान रायपुर नगर निगम की महापौर चुने गए थे.
संतोष अग्रवाल अविनाश ग्रुप के चेयरमैन बिल्डर आनंद सिंघानिया के पिता और वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष थे. रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के सामने संचालित मंगल भवन से जुड़कर वे जरूरतमंदों की मदद किया करते थे. अग्रवाल ने अपने जीवन के अंत तक गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करते रहे.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम रायपुर के पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
अग्रवाल की अंतिम यात्रा सोमवार की सुबह 10 बजे उनके गीतानगर, रायपुर निवास से मारवाड़ी शमशान घाट जाएगी.