ETV Bharat / state

Sen Samaj protests against hairstylist Jawed Habib: महिला पर थूकने वाले हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ लोगों में गुस्सा - रायपुर सेन समाज

Sen Samaj protests against hairstylist Jawed Habib: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की हरकत पर सेन समाज और सैलून व्यापारियों में गुस्सा है. जावेद हबीब का सैलून सेंटर जहां भी है उस पर कालिख पोतकर उसे बंद कराया जा रहा है.

Sen Samaj protest
सेन समाज का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:57 PM IST

रायपुर: इन दिनों हेयर स्टाइलिस्ट 'जावेद हबीब' (Hairstylist Jawed Habib) का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसमें जावेद हबीब एक महिला के सिर पर थूकते नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर रायपुर में सैलून व्यापारी और सेन समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. रायपुर के जावेद हबीब के सेंटर पर कालिख पोत कर सेन समाज ने विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: Corona Vaccine Booster Dose: रायपुर में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने लोगों में दिखा उत्साह

जावेद हबीब की हरकत शर्मनाक

भाजपा प्रेदश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (BJP State Spokesperson Gaurishankar Shrivas) ने बताया कि जावेद हबीब द्वारा बहुत ही नीचता पूर्ण हरकत किया गया है. हमारे देश में संस्कृति और हमारी मातृ शक्ति सिंदूर जहां लगाती हैं. वहां थूकने का काम किया गया है. यह बहुत ही अपमानित विषय है. छत्तीसगढ़ में जहां-जहां इनका सेंटर है उसको बंद करवाने के लिए हम इकट्ठा हुए हैं. यहां भी जो सेंटर है उसपर कालिख पोत कर दुकान बंद किया गया. सैलून संचालक मौके से भाग गए. उन्होंने कहा कि थूक वाली पूरी घटना को लेकर सेन समाज और सैलून समाज द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जावेद हबीब की हरकत से शर्मसार हुआ सेन समाज

सेन समाज के सदस्य आशुतोष श्रीवास (Ashutosh Srivas, a member of Sen Samaj) ने बताया कि सर्व सेन समाज द्वारा जावेद हबीब ने जो कृत किया है उसका विरोध किया जा रहा है. हम लोगों का समाज इससे अपमानित हुआ है. यह काफी निंदनीय कार्य है. महिलाओं का अपमान है और इस प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

क्या है पूरा मामला ?

तीन जनवरी को जब जावेद हबीब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (यूपी) में स्थित एक ट्रेनिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेने गए थे. इस दौरान जिस महिला के बालों में उन्होंने थूक लगाया, उसने सोचा भी नहीं था कि देश का इतना बड़ा हेयर स्टाइलिस्ट पानी नहीं होने पर उनके बालों में थूक देगा. यही वजह है कि इस महिला ने जावेद हबीब के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है.

रायपुर: इन दिनों हेयर स्टाइलिस्ट 'जावेद हबीब' (Hairstylist Jawed Habib) का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसमें जावेद हबीब एक महिला के सिर पर थूकते नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर रायपुर में सैलून व्यापारी और सेन समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. रायपुर के जावेद हबीब के सेंटर पर कालिख पोत कर सेन समाज ने विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: Corona Vaccine Booster Dose: रायपुर में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने लोगों में दिखा उत्साह

जावेद हबीब की हरकत शर्मनाक

भाजपा प्रेदश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (BJP State Spokesperson Gaurishankar Shrivas) ने बताया कि जावेद हबीब द्वारा बहुत ही नीचता पूर्ण हरकत किया गया है. हमारे देश में संस्कृति और हमारी मातृ शक्ति सिंदूर जहां लगाती हैं. वहां थूकने का काम किया गया है. यह बहुत ही अपमानित विषय है. छत्तीसगढ़ में जहां-जहां इनका सेंटर है उसको बंद करवाने के लिए हम इकट्ठा हुए हैं. यहां भी जो सेंटर है उसपर कालिख पोत कर दुकान बंद किया गया. सैलून संचालक मौके से भाग गए. उन्होंने कहा कि थूक वाली पूरी घटना को लेकर सेन समाज और सैलून समाज द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जावेद हबीब की हरकत से शर्मसार हुआ सेन समाज

सेन समाज के सदस्य आशुतोष श्रीवास (Ashutosh Srivas, a member of Sen Samaj) ने बताया कि सर्व सेन समाज द्वारा जावेद हबीब ने जो कृत किया है उसका विरोध किया जा रहा है. हम लोगों का समाज इससे अपमानित हुआ है. यह काफी निंदनीय कार्य है. महिलाओं का अपमान है और इस प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

क्या है पूरा मामला ?

तीन जनवरी को जब जावेद हबीब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (यूपी) में स्थित एक ट्रेनिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेने गए थे. इस दौरान जिस महिला के बालों में उन्होंने थूक लगाया, उसने सोचा भी नहीं था कि देश का इतना बड़ा हेयर स्टाइलिस्ट पानी नहीं होने पर उनके बालों में थूक देगा. यही वजह है कि इस महिला ने जावेद हबीब के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.