रायपुर: इस बार 10 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. होली के मद्देनजर राजधानी रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने युवा जवानों की विशेष टीम का गठन किया है. आर्म्स और वॉकी-टॉकी से लैस जवान सादे कपड़ों में ट्रेनों और प्लेटफार्म पर चौकसी करेंगे .
बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन से रोजना 112 ट्रेनें गुजरती है. जिसमें 60 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए रायपुर रेल मंडल ने 394 आरपीएफ जवानों को रेलवे स्टेशन में तैनात किया है. वहीं 70 सीसीटीवी कैमरों से कड़ी नजर रखी जा रही है.