रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. CM भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी वीडियो संदेश के जरिए दी है.
CM भूपेश बघेल ने रविवार की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रदेश के लोगों के प्रति अभार जताया है. साथ ही कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना के खिलाफ लोगों के साथ खड़ी है. CM ने लॉक डाउन घोषित करते हुए, आपातकाल सेवाओं को चालू रहने की बात कही है.