रायपुर: मुख्य सचिव आरपी मंडल ने सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन में अधिकारियों की बैठक ली. इसमें लोक निर्माण विभाग और नगरीय प्रशासन विकास विभाग के उच्च अधिकारी शामिल हुए. मुख्य सचिव ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- रायपुर: बेहतर कार्य करने वाले दस CHO सम्मानित
बैठक में दिए ये निर्देश
- मुख्य सचिव ने अधिकारियों को रायपुर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति न निर्मित हो, इसके लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.
- अधिकारियों को नगर निगम क्षेत्र रायपुर में स्थित लोक निर्माण विभाग की सड़कों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए.
- मुख्य सचिव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, नगरीय प्रशासन विकास विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारीगण समन्वय से इस कार्य को प्राथमिकता से करें.
- वहीं शहर के मध्य से निकलने वाले एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करते हुए इसका व्यवस्थित रूप से निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके.