रायपुर: एक बार फिर ट्रेन यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है. कई ट्रेनों को फिर से कैंसिल किया गया है. कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी. वाल्टेयर मंडल के अंतर्गत सिंगपुर रायगढ़ा ब्लॉक के बीच तीसरी लाइन का काम शुरू हो रहा है. जिससे 20 से 27 जनवरी तक दक्षिम पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.
तीसरी लाइन के काम से कई ट्रेन रद्द: बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस और रायपुर विशाखापटनम पैसेंजर रद्द रहेगी. 21 जनवरी को विशाखापटनम से रवाना होकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से चलेगी. 23 जनवरी को यहीं ट्रेन 2 घंटे देरी से चलेगी. विशाखापट्नम से भगत की कोठी जाने वाली एक्सप्रेस 25 जनवरी को 8 घंटे देरी से चलेगी. 20 से 27 जनवरी तक पुरी अहमदाबाद और गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस का रूट भी चेंज किया गया है.
झारसुगुड़ा गोंदिया पैसेंजर ट्रेन पर असर: 21 जनवरी और 22 जनवरी को भिलाई और कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल लगाने के कारण रविवार सुबह 9 बजे से सोमवार 22 जनवरी सुबह 6 बजे तक कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. झारसुगुड़ा गोंदिया पैसेंजर ट्रेन बिलासपुर तक ही चलेगी.
रायपुर रेलमंडल के अंतर्गत पलौद फाटक से लखौली के बीत मेंटनेंस काम के चलते 24 जनवरी रात 10 बजे से 25 जनवरी दोपहर 1 बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा. इस दौरान परसदा अंडरब्रिज से सिर्फ छोटी गाड़ियां ही आ जा सकेगी.