ETV Bharat / state

बजट सत्र: धान खरीदी पर गरमाया सदन, सत्ता-विपक्ष में तीखी बहस - Second budget session of Chhattisgarh

दूसरा बजट सत्र शुरू
दूसरा बजट सत्र शुरू
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Feb 25, 2020, 1:39 PM IST

13:36 February 25

मंत्री शिव डहेरिया पर अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप

मंत्री शिव डहेरिया पर अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया. उनकी टिप्पणी को कार्यवाही से हटा दिया गया है. भूपेश बघेल ने आसंदी की काम रोक प्रस्ताव स्वीकार कर सदन में चर्चा कराने की मांग की. 

13:35 February 25

चर्चा से भाग रहा है विपक्ष: CM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार धान खरीदी के मामले में चर्चा चाहती है लेकिन विपक्ष चर्चा से भागने का बहाना खोज रहा है. 

13:33 February 25

सदन में धान खरीदी के मुद्दे पर हंगामा

सदन में धान खरीदी में बदइंतजामी को लेकर हंगामा हुआ है. भाजपा. जेसीसी (जे) और बसपा ने सदन में चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया. विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा है. आसंदी ने काम रोको प्रस्ताव पढ़ कर सुनाया. सदन में सत्ता और विपक्ष दोनों पक्षों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

13:33 February 25

12:09 February 25

राजमाता देवेंद्र कुमारी होगा सरगुजा मेडिकल कॉलेज का नाम

भूपेश बघेल का एलान

सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा मेडिकल कॉलेज का नाम राजमाता देवेंद्र कुमारी मेडिकल कॉलेज करने की घोषणा की. इसके साथ ही रविन्द्र चौबे के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी  

12:02 February 25

सदन में 2 मिनट का मौन

राजमाता को श्रद्धांजलि देने के लिए सदन में 2 मिनट का रखा गया मौन. 

11:23 February 25

काले कपड़े में JCC(J) अध्यक्ष अजीत जोगी भी पहुंचे

 भाजपा नेताओं के अलावा JCC(J)अध्यक्ष अजीत जोगी ने भी काला कपड़ा पहना.

11:12 February 25

बजट सत्र का दूसरा दिन

काले कपड़े में भजपा नेता
काले कपड़े में भजपा नेता

राजमाता स्वर्गीय देवेंद्र कुमारी सिंहदेव को श्रद्धांजलि देने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रमन सिंह सहित सभी सदस्यों ने राजमाता को श्रद्धांजलि दी.

बजट सत्र  के दौरान विपक्षी दल के विधायक काले कपड़े में विधानसभा पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित भाजपा के सभी विधायकों ने काला कपड़ा पहना. किसान के मुद्दे को लेकर सदन में दर्ज करा रहे हैं विरोध. 

13:36 February 25

मंत्री शिव डहेरिया पर अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप

मंत्री शिव डहेरिया पर अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया. उनकी टिप्पणी को कार्यवाही से हटा दिया गया है. भूपेश बघेल ने आसंदी की काम रोक प्रस्ताव स्वीकार कर सदन में चर्चा कराने की मांग की. 

13:35 February 25

चर्चा से भाग रहा है विपक्ष: CM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार धान खरीदी के मामले में चर्चा चाहती है लेकिन विपक्ष चर्चा से भागने का बहाना खोज रहा है. 

13:33 February 25

सदन में धान खरीदी के मुद्दे पर हंगामा

सदन में धान खरीदी में बदइंतजामी को लेकर हंगामा हुआ है. भाजपा. जेसीसी (जे) और बसपा ने सदन में चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया. विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा है. आसंदी ने काम रोको प्रस्ताव पढ़ कर सुनाया. सदन में सत्ता और विपक्ष दोनों पक्षों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

13:33 February 25

12:09 February 25

राजमाता देवेंद्र कुमारी होगा सरगुजा मेडिकल कॉलेज का नाम

भूपेश बघेल का एलान

सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा मेडिकल कॉलेज का नाम राजमाता देवेंद्र कुमारी मेडिकल कॉलेज करने की घोषणा की. इसके साथ ही रविन्द्र चौबे के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी  

12:02 February 25

सदन में 2 मिनट का मौन

राजमाता को श्रद्धांजलि देने के लिए सदन में 2 मिनट का रखा गया मौन. 

11:23 February 25

काले कपड़े में JCC(J) अध्यक्ष अजीत जोगी भी पहुंचे

 भाजपा नेताओं के अलावा JCC(J)अध्यक्ष अजीत जोगी ने भी काला कपड़ा पहना.

11:12 February 25

बजट सत्र का दूसरा दिन

काले कपड़े में भजपा नेता
काले कपड़े में भजपा नेता

राजमाता स्वर्गीय देवेंद्र कुमारी सिंहदेव को श्रद्धांजलि देने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रमन सिंह सहित सभी सदस्यों ने राजमाता को श्रद्धांजलि दी.

बजट सत्र  के दौरान विपक्षी दल के विधायक काले कपड़े में विधानसभा पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित भाजपा के सभी विधायकों ने काला कपड़ा पहना. किसान के मुद्दे को लेकर सदन में दर्ज करा रहे हैं विरोध. 

Last Updated : Feb 25, 2020, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.