रायपुर: छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से सभी शासकीय और निजी स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत 2 अगस्त से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित होंगी. इसके अलावा छठवीं, सातवीं,नौवीं और ग्याहरवीं की कक्षाएं न तो निजी स्कूलों में और न ही सरकारी स्कूलों में संचालित होंगी. क्लास छठवीं, सातवीं,नौवीं और ग्याहरवीं की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी. ये सारी कक्षाएं ऑफलाइन संचालित नहीं की जाएंगी. इसके अलावा पहली क्लास से लेकर पांचवीं और आठवीं कक्षाएं भी 2 अगस्त से शुरू करने का फैसला लिया गया है. ये सभी कक्षाएं उन जिलों में शुरू किए जा सकेंगे. जहां कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 7 दिनों में 1 फीसदी से कम या 1 फीसदी तक हो.
पहली से पांचवीं और आठवीं क्लास के संचालन के लिए स्कूल पालन समिति की लेनी होगी इजाजत
सरकार के निर्देशानुसार कक्षा पहली से पांचवी तक और मिडिल कक्षा में कक्षा आठवीं के संचालन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और स्कूल पालन समिति की अनुशंसा पर स्कूल शुरू होंगी. वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद और स्कूल की पालन समितियों की अनुमति लेनी आवश्यक होगी. तभी स्कूल संचालित हो पाएंगे.
Monsoon Session: सदन में उत्कृष्ट विधायकों और पत्रकारों को किया गया सम्मानित
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने बताया कि, राज्य सरकार के निर्णय अनुसार वर्तमान में छठवीं, सातवीं, 9वी और 11वीं की ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ नहीं की जा रही हैं. भविष्य में इन कक्षाओं को संचालित करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात को देखते हुए लिया जाएगा. वहीं इन सभी कक्षाओं के क्लासेस पहले की तरह ऑनलाइन संचालित होंगी