रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. राज्य सरकार ने पहली से आठवीं तक के बच्चों की परीक्षा को लेकर आदेश जारी कर दिया है. लोक शिक्षा संचनालय ने संयुक्त शिक्षा संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को परीक्षाओं के संबंध में आदेश जारी किए हैं. जारी आदेश के मुताबिक केंद्र सरकार के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहली से आठवीं तक के बच्चों को अगली कक्षा में एडमिशन मिलेगा. कोरोना की वजह से इस पूरे साल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित रही है.
आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में यह नीति पहले से है कि कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को प्रवेश के आधार पर पहली कक्षा में नहीं रोका जाता है. पहली से आठवीं तक के समस्त बच्चों को सामान्य रूप से अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाता है. प्रवेश के सभी विद्यालयों में बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट का मूल्यांकन किया जाता है. उसके आधार पर सभी बच्चों को आवश्यक शिक्षा देने की व्यवस्था की जाती है. इस साल भी राज्य में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए यही शिक्षा नीति लागू रहेगी.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ में लगी देश की पहली ELCA मशीन, लेजर से भाप बनकर उड़ेगा हार्ट ब्लॉकेज
अलंकरण के आधार पर छात्रों को प्रगति पत्र प्रदान किए जाएंगे. प्रदेश में "पढ़ाई तुंहर दुआर" के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की गई है. साथ ही बच्चों का एसेसमेंट कर पोर्टल पर उनकी रिपोर्ट अपलोड किया गया है.