रायपुर : कोरोना वायरस से निपटने के लिए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का फैसला किया है. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी अपने एक महीने के वेतन को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है.
देश में फैली कोरोना नाम की महामारी से निपटने के लिए सरकार लगातार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. छत्तीसगढ़ में भी लॉक डाउन कर दिया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता है. जिसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपने 1 महीने की सैलरी मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी सैलरी मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की.