ETV Bharat / state

नगर में सतनामी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा - raipur latest news

गुरु घासीदास बाबा के 263वीं जयंती के मौके पर सतनामी समाज की ओर से आंरग में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें समाज और आस-पास के लोग शामिल हुए.

शोभायात्रा
शोभायात्रा
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 8:35 AM IST

रायपुर: गुरु घासीदास बाबा के 263वीं जयंती के मौके पर आरंग में सतनामी समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली. जिसमें समाज के और आस-पास के लोग शामिल थे. वहीं समाज के लोगों ने बाइक रैली भी निकाली जिसमें बाबा गुरुघासी दास के बताए गए वचनों पर प्रचार करते रहे.

सतनामी समाज ने निकाली शोभायात्रा

पढ़े: छत्तीसगढ़ को 20 सैनेटरी पैड मशीन दान में देंगे ब्रावो, सीएम भूपेश ने कहा- Thank You

लोगों ने बताया कि नगर में 8 वर्षों से यह शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसमें समाज और क्षेत्र के लोग शामिल होते हैं.

रायपुर: गुरु घासीदास बाबा के 263वीं जयंती के मौके पर आरंग में सतनामी समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली. जिसमें समाज के और आस-पास के लोग शामिल थे. वहीं समाज के लोगों ने बाइक रैली भी निकाली जिसमें बाबा गुरुघासी दास के बताए गए वचनों पर प्रचार करते रहे.

सतनामी समाज ने निकाली शोभायात्रा

पढ़े: छत्तीसगढ़ को 20 सैनेटरी पैड मशीन दान में देंगे ब्रावो, सीएम भूपेश ने कहा- Thank You

लोगों ने बताया कि नगर में 8 वर्षों से यह शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसमें समाज और क्षेत्र के लोग शामिल होते हैं.

Intro:दीपक वर्मा आरंग स्लग-शोभायात्रा एंकर---आरंग नगर में भव्य शोभायात्रा सतनामी समाज द्वारा निकाली गई। जो कि समाज के गुरु घासीदास बाबा के 263 वी जयंती पर हुआ जिसमें समाज ,आस पास व नगर के लोग सम्मिलित हुए। समाज के लोगो द्वारा बाइक रैली निकाली जिसमे समाज के बाबा गुरु घासी दास द्वारा बताये गए वचनों पर प्रचार करते गए। वही समाज के लोगो द्वारा शायम को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाले गए जहां लोग पंथी नृत्य कर गुरु घासी दास बाबा दिए मनखे मनखे एक समाज के नारा गूंजते रहे साथ ही शस्त्र द्वारा लड़के और लड़कियां अपनी करतब दिखाते चले।लोगो ने बताया कि नगर में महज 8 वर्षो से यह शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसमे समाज और क्षेत्र के लोग सम्मिलित होते है और भाईचारा भरे सतभावना शोभायात्रा में सभी लोग सम्मिलित होते है बाइट 01 भोज राम मनहरे ब्लाक अध्यक्ष सतनामी समाज आरंग बाइट 02 नवीन मार्कण्डेय पूर्व विधायक आरंग बाइट 03 विभा बंजारे सचिव सतनामी समाज आरंग बाइट 04 नगरवासी बाइट 05 नगरवासी आरंगBody: Conclusion:।
Last Updated : Dec 16, 2019, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.