रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने तंज कसा है. उन्होंने पीएल पुनिया पर दखलअंदाजी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुनिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसले पर दखलअंदाजी कर रहे हैं, उससे ये समझना मुश्किल हो गया है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है.
दैनंदिनी कार्यों के अलावा जिस तरह से निगम मंडल और अन्य नियुक्तियों में एक सक्रिय भूमिका प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया की दिखाई दे रही है, इससे ये पता लगाना मुश्किल हो गया है कि प्रदेश के मख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं या पीएल पुनिया !
निगम मंडल में नियुक्तियों पर पीएल पुनिया की अहम भूमिका
उन्होंने कहा कि निगम मंडल में नियुक्तियों के लिए जिस तरह से पीएल पुनिया भूमिका निभा रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है जैसे निगम मंडल की नियुक्ति का अधिकार उनके लिए सुरक्षित रखा गया है. निगम मंडल को लेकर अब लगातार नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे मुलाकात कर रहे हैं. सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि पिछले दिनों जब पीएल पुनिया निगम आयोग की सूची तय करने रायपुर आए, तो आवेदन पत्र देने वाले कार्यकर्ता उनके पीछे-पीछे ही भीड़ लगाकर घूमते दिखाई दिए.
पढ़ें: पीएल पुनिया के बयान पर बीजेपी का पटलवार, कहा- कांग्रेस में चल रहा है बंदरबांट
भूपेश बघेल ने अन्य नेताओं के साथ मिलकर निगम मंडल की सूची तैयार की है, जिसके बाद पुनिया कि दिल्ली से लाई गई सूची को स्थानीय नेताओं नकार दिया और पार्टी में उनकी सक्रियता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया. इस विवाद की वजह से ही प्रदेश प्रभारी ने बैठक समाप्त कर दी और यह ऐलान भी किया कि अभी सूची घोषित नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कई काम ऐसे हैं, जो मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना ही पीएल पुलिया करा लेते हैं.
कांग्रेस ने पिछले महीने निगम मंडल आयोग में 32 लोगों की पहली सूची जारी की थी. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही कांग्रेस दूसरी सूची भी जारी करेगी, जिसमें 100 से ज्यादा नाम हो सकते हैं, लेकिन हाल ही में पीएल पुनिया ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान साफ कर दिया है कि यह नियुक्तियां इतनी आसान नहीं हैं. इसके लिए काफी एक्सरसाइज करनी पड़ती है. मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी हाईकमान तक विचार-विमर्श किया जाता है. उसके बाद नियुक्ति की जाती है. ऐसे में निगम मंडल आयोग की दूसरी सूची आने में अभी समय लगेगा.
इन निगम मंडलों में होनी है नियुक्तियां
- छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन
- पर्यटन मंडल
- सीएसआईडीसी
- छत्तीसगढ़ मार्कफेड
- छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ
- छत्तीसगढ़ भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल
- छत्तीसगढ़ युवा आयोग
- छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग
- छत्तीसगढ़ बाल आयोग
- मदरसा बोर्ड
- छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड
- हथकरघा विकास बोर्ड
- छत्तीसगढ़ निशक्तजन आयोग
- मत्स्य महासंघ
- क्रेडा
पढ़ें: निगम मंडल आयोग की सूची जारी होने में समय लगेगा: पीएल पुनिया
15 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में आने के बाद कई वरिष्ठ कांग्रेसी इस जुगत में लगे हैं कि निगम-मंडल और आयोग के बचे हुए पदों पर उनका नंबर लग जाए. अब देखना होगा कि इस सूची में कौन-कौन जगह बना पाते हैं.