ETV Bharat / state

रेलवे की तोड़फोड़ : घर देने को 95 हजार मांगते हैं अधिकारी, बोर्ड परीक्षा कल से खुले में पढ़ रहे परीक्षार्थी - raipur crime news

sabotage in rail township of Raipur : दोहरीकरण कार्य के कारण पंडरी मंडी गेट से लगे चंद्रशेखर नगर स्थित रेल क्षेत्र की बस्ती पर रेलवे ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी. इसमें 26 परिवारों के मकान तोड़ दिये गये थे.

sabotage in rail township of Raipur
बोर्ड परीक्षा कल से खुले में पढ़ रहे परीक्षार्थी
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 7:32 PM IST

रायपुर : दोहरीकरण कार्य के कारण पंडरी मंडी गेट से लगे चंद्रशेखर नगर स्थित रेल क्षेत्र की बस्ती पर (sabotage in rail township of Raipur) रेलवे ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी. इसमें 26 परिवारों के मकान तोड़ दिये गये थे. बीते 17 फरवरी को हुई इस कार्रवाई के बाद से अब तक उन पीड़ितों को आशियाना नहीं मिल सका है. रेलवे की इस कार्रवाई से प्रभावित 26 परिवार के लोग पंडरी स्थित धान मंडी में अस्थायी रूप से शरण लिये हुए हैं. हालांकि नगर निगम ने टैंकर से पानी की व्यवस्था की है, लेकिन ये लोग खुले में ही नहाने व शौच के विवश हैं. इतना ही नहीं इन परिवारों में से कुछ के बच्चों का कल से 12वीं का बोर्ड एग्जाम भी है. ऐसे में ये बच्चे खुले में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

बोर्ड परीक्षा कल से खुले में पढ़ रहे परीक्षार्थी

मच्छरों के बीच खुले में पढ़ाई को मजबूर हैं बच्चे
रेलवे ने 17 फरवरी को पंडरी से लगे चंद्रशेखर नगर के 26 मकानों को तोड़ दिया था. उसके बाद से ये लोग मंडी में अस्थायी रूप से शरण लिये हैं. ईटीवी भारत की टीम जब इन प्रभावितों का जायजा लेने पहुंची तो आधा दर्जन बच्चे खुले में ही पढ़ाई करते दिखे. हमने 12वीं के छात्र जितेश यादव से बात की. उन्होंने बताया कि 2 मार्च यानी कल से उनका एग्जाम है. वह खुले में ही पढ़ाई करने को मजबूर हैं. शाम ढलते मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. इस कारण पढ़ाई में काफी दिक्कतें होती हैं.

रायपुर में राष्ट्रीय संगोष्ठी : पौराणिक गढ़ों का इतिहास जानने दूर-दराज से पहुंचे लोग, 27 तक आयोजन

पीड़ितों ने सुनाई व्यथा-घर के लिए पैसे मांगते अधिकारी
तोड़फोड़ प्रभावितों ने बताया कि चंद्रशेखर नगर में कोई 20 से 25 साल से रह रहा था तो कोई 40 साल से. कुछ लोग तो नगर निगम को टैक्स भी अदा कर रहे थे. लेकिन मकान टूटने के बाद से ही इनका मनोबल भी टूट चुका है. प्रभावितों ने बताया कि जब हम आवासन की बात करते हैं तो अधिकारी हमसे पैसे की मांग करते हैं. हमसे नए मकान के लिए 90 से 95 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगा जा रहा है. अगर इतने पैसे होते तो किराए के मकान में अपना गुजारा कर सकते थे. इस गंदगी और मच्छरों के बीच में रहने की जरूरत ही नहीं होती.

रायपुर : दोहरीकरण कार्य के कारण पंडरी मंडी गेट से लगे चंद्रशेखर नगर स्थित रेल क्षेत्र की बस्ती पर (sabotage in rail township of Raipur) रेलवे ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी. इसमें 26 परिवारों के मकान तोड़ दिये गये थे. बीते 17 फरवरी को हुई इस कार्रवाई के बाद से अब तक उन पीड़ितों को आशियाना नहीं मिल सका है. रेलवे की इस कार्रवाई से प्रभावित 26 परिवार के लोग पंडरी स्थित धान मंडी में अस्थायी रूप से शरण लिये हुए हैं. हालांकि नगर निगम ने टैंकर से पानी की व्यवस्था की है, लेकिन ये लोग खुले में ही नहाने व शौच के विवश हैं. इतना ही नहीं इन परिवारों में से कुछ के बच्चों का कल से 12वीं का बोर्ड एग्जाम भी है. ऐसे में ये बच्चे खुले में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

बोर्ड परीक्षा कल से खुले में पढ़ रहे परीक्षार्थी

मच्छरों के बीच खुले में पढ़ाई को मजबूर हैं बच्चे
रेलवे ने 17 फरवरी को पंडरी से लगे चंद्रशेखर नगर के 26 मकानों को तोड़ दिया था. उसके बाद से ये लोग मंडी में अस्थायी रूप से शरण लिये हैं. ईटीवी भारत की टीम जब इन प्रभावितों का जायजा लेने पहुंची तो आधा दर्जन बच्चे खुले में ही पढ़ाई करते दिखे. हमने 12वीं के छात्र जितेश यादव से बात की. उन्होंने बताया कि 2 मार्च यानी कल से उनका एग्जाम है. वह खुले में ही पढ़ाई करने को मजबूर हैं. शाम ढलते मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. इस कारण पढ़ाई में काफी दिक्कतें होती हैं.

रायपुर में राष्ट्रीय संगोष्ठी : पौराणिक गढ़ों का इतिहास जानने दूर-दराज से पहुंचे लोग, 27 तक आयोजन

पीड़ितों ने सुनाई व्यथा-घर के लिए पैसे मांगते अधिकारी
तोड़फोड़ प्रभावितों ने बताया कि चंद्रशेखर नगर में कोई 20 से 25 साल से रह रहा था तो कोई 40 साल से. कुछ लोग तो नगर निगम को टैक्स भी अदा कर रहे थे. लेकिन मकान टूटने के बाद से ही इनका मनोबल भी टूट चुका है. प्रभावितों ने बताया कि जब हम आवासन की बात करते हैं तो अधिकारी हमसे पैसे की मांग करते हैं. हमसे नए मकान के लिए 90 से 95 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगा जा रहा है. अगर इतने पैसे होते तो किराए के मकान में अपना गुजारा कर सकते थे. इस गंदगी और मच्छरों के बीच में रहने की जरूरत ही नहीं होती.

Last Updated : Mar 1, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.