रायपुर: रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन (S Bharathidasan) ने नवा रायपुर में जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त-सह-संचालक (Commissioner of Directorate of Public Relations) और छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया. इसके पहले उन्होंने महानदी भवन मंत्रालय में विशेष सचिव मुख्यमंत्री, विशेष सचिव कृषि विभाग (उद्यानिकी, मत्स्य पालन, दुग्धपालन, गौठान का स्वतंत्र प्रभार), नोडल अधिकारी नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी और छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना में नोडल अधिकारी का पदभार भी संभाला है.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2006 बैच के अधिकारी एस.भारतीदासन इसके पहले राजधानी रायपुर सहित सूरजपुर और जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं. उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक, प्रबंध संचालक मार्कफेड और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है.
पढ़ें- अमित जोगी ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को कहा 'धूर्त और घमंडी', पीएम से की शिकायत
एस.भारतीदासन ने जनसम्पर्क विभाग और छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारियों से बैठक लेकर परिचय प्राप्त किया और विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली. इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद उमेश मिश्रा, जनसम्पर्क संचालनालय के अपर संचालक जे.एल.दरियो, जमुना सांडिया और उमेश मिश्रा, संयुक्त संचालक संजीव तिवारी, आलोक देव, संतोष मौर्य सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.