रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. रायपुर जिले में भी शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन लागू हो गया है. जिसके बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है. टोटल लॉकडाउन का असर रायपुर के पेट्रोल पंप पर भी देखने को मिला. पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल के लिए लाइन लगी हुई थी. लोग शाम 6 बजे से पहले पेट्रोल लेने के लिए लाइनों में लगे नजर आए हैं. शाम 6 बजे के बाद पेट्रोल पंप आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अब इमरजेंसी और कोविड-19 कि ड्यूटी करने वालों को ही पेट्रोल और डीजल दिया जाएगा.
10 दिनों के लिए राजधानी रायपुर हुई टोटल लॉक
आम लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
रायपुर जिले में छोटे-बड़े पेट्रोल पंप मिलाकर लगभग 150 पेट्रोल पंप हैं. जहां पर आम दिनों में लगभग 2500 से 3000 लीटर के आसपास पेट्रोल की बिक्री होती है. लेकिन टोटल लॉकडाउन के बाद इन पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल की बिक्री सिमट कर 20% तक रह जाएगी. पेट्रोल पंप के संचालक बताते हैं कि शासन प्रशासन के गाइडलाइन के मुताबिक मेडिकल इमरजेंसी और प्रशासन के जारी किए गए आई कार्ड वालों के साथ दूध वालों को ही पेट्रोल और डीजल देने के निर्देश मिले हैं. आम लोगों को टोटल लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल और डीजल नहीं मिल पाएगा.
सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
10 दिनों तक रायपुर में टोटल लॉकडाउन
रायपुर जिले में प्रशासन की ओर से शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इन 10 दिनों में पेट्रोल पंप पर मिलने वाले पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर भी खासा असर पड़ेगा. बिक्री में 80% तक की गिरावट भी देखने को मिलेगी.