रायपुरः डायरी मामले पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने बयान दिया है. टेकाम ने इसे बीजेपी की साजिश बताया (Ruckus in politics of Chhattisgarh on Diary issue) है. उन्होंने कहा है कि मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. ये बीजेपी की फितरत है. साल 2018 में भी इस तरह की कोशिश पार्टी घोषणा पत्र को लेकर की गई है. इस मामले में मैंने मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच कराने का भी निवेदन किया है.
इससे पहले बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिश ने शिक्षा विभाग में लेनदेन के रिकॉर्ड का दावा करने वाली एक कथित डायरी का जिक्र किया था. उन्होंने इस मामले में 366 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. तब से प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान छिड़ चुका है. कथित डायरी के पन्नो में लेन-देन की बात लिखी गई है. जिसके बाद उप संचालक के नाम से मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंची है. उपसंचालक आशुतोष चावरे ने इस केस में राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनके नाम, पदनाम और सील का गलत उपयोग कर फर्जी शिकायत पत्र तैयार किया गया है. इस केस में लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक आशुतोष चावरे के हस्ताक्षर वाला फर्जी शिकायती पत्र भी वारयल हो रहा है.