रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बात यदि प्रदेश में कोरोना की करें तो बीते दिन प्रदेश में पॉजिटिवटी दर 6.35 फीसदी रही. 4158 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 264 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके अलावा प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई.
कहां मिले कितने मरीज : प्रदेश में कई जिलों से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. गरियाबंद जिले से एक मरीज, रायगढ़ और बीजापुर से दो, मुंगेली कोरिया और बलरामपुर से 3 मरीज, दंतेवाड़ा और गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4 मरीज, कबीरधाम से 6 मरीज, बेमेतरा जांजगीर-चांपा से 7 मरीज, बालोद और कोरबा से 8 मरीज, नारायणपुर से 9 मरीज, कांकेर से 10 मरीज, महासमुंद, धमतरी और बलौदा बाजार से 13, दुर्ग से 14, रायपुर से 54, राजनांदगांव से 26, सरगुजा से 21, सूरजपुर और बिलासपुर से 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
कोविड के लक्षण दिखने पर कराए जांच : प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार होने पर कोविड टेस्ट कराने को कहा है. बुजुर्ग और डायबिटीज, हाईब्लड प्रेशर, कैंसर, किडनी जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से मना किया गया है. विभाग की ओर से ऐसे जिलों को खास निर्देश दिए गए हैं, जहां पर लगातार कोरोनावायरस के मामले रोज सामने आ रहे हैं. विभाग की ओर से कहा गया है कि, ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले जिलों में सैंपल की जांच आरटीपीसीआर विधि से ही की जाए. जिससे पॉजिटिव मामलों के सैंपल भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा सकें.
ये भी पढ़ें- सरगुजा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 21 मरीज आए सामने
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन को पत्र : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव आर प्रसन्ना ने सभी जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. पत्र में उन्होंने कहा है कि '' पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर में काफी वृद्धि देखी गई है. देश के कुछ राज्यों जैसे केरल में 26.4%, महाराष्ट्र में 21.7%, गुजरात में 13.9% और कर्नाटक में 8.5% संक्रमण है. जो कि, काफी ज्यादा है. अभी रोग की गंभीरता, अस्पताल में भर्ती होने की दर और मृत्यु दर फिलहाल कम है.''