रायपुर : तिल्दा में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड में बीजेपी नेता के बेटे को भी चोट लगी है.जिसका इलाज चल रहा है. बीजेपी नेता जितेंद्र पाल पर 7 हमलावरों ने हमला किया था. जिसमें उनकी मौत हुई.
कितने लोगों ने किया हमला : बीजेपी नेता जितेंद्र पाल की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और साइबर क्राइम की टीम मौके पर पहुंची है.अफसरों के साथ एफएसएल की टीमें मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि वारदात को 6 से 8 लोगों ने अंजाम दिया है. सभी वारदात के बाद से फरार हैं.
कहां हुआ हमला : ये पूरा मामला राजधानी रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र का है. कुंदरू गांव में बीजेपी विंग का नशा मुक्ति प्रभारी जितेंद्र पाल और उनके बेटे आयुष पाल पर हमला हुआ. हमलावर में जिस शख्स का नाम सामने आ रहा है वो जलसो गांव का आशु उइके है. जो अपने चाचा ईशू और 7 साथियों के साथ जितेंद्र पाल के घर पर पहुंचा था.इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ.जिसके बाद आशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से जितेंद्र पाल पर हमला कर दिया.वहीं अपने पिता को बचाने आए आयुष को भी कई चाकू लगे.जिसका इलाज खुशी अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- पति ने चरित्र शंका में की पत्नी की हत्या
क्यों की गई हत्या : बताया जा रहा है कि हमले और हत्या के पीछे की वजह इलाके में रंगदारी का वर्चस्व की लड़ाई है. आरोपी आशु उइके और उसके चाचा ने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर हमला किया है. तिल्दा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि ''शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी.''