ETV Bharat / state

किसान न्याय योजना से BJP नेताओं को हो रहा फायदा, फिर भी कर रहे विरोध: आरपी सिंह

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बीजेपी के नेताओं के खातों में डाली गई राशि को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.

RP Singh targeted BJP
आरपी सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 23, 2020, 6:15 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की ओर से आज एक सूची जारी की गई है. इसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बीजेपी के नेताओं के खातों में डाली गई राशि का उल्लेख किया गया है. बता दें कि इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह ने भी BJP को घेरा है.

आरपी सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह ने सूची जारी करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. आरपी सिंह ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का अगर विरोध करना है, तो पहले भाजपा नेता अपने खाते में आए हुए पैसे को वापस करें. आरपी सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और वरिष्ठ नेता अपने खाते में हजारों लाखों रुपए योजना के तहत ले रहे हैं और उसके बाद इसका विरोध भी कर रहे हैं. यह नेता किस मुंह से इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें जनता को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह दोहरा चरित्र आज जनता के सामने आ गया है.

किसे कितनी मिली राशि

जारी सूची के अनुसार, सबसे ज्यादा राशि 56 हजार 101 रुपए पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के खाते में जमा की गई है. वहीं सबसे कम राशि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के खाते में 2,517 रुपए जमा कराई गई है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के खाते में 26,612 रुपए और उनके पुत्र अभिषेक के खाते में 24,095 रुपए जमा कराए गए हैं. इसके अलावा कई पूर्व मंत्री और विधायकों के खातों में भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राशि जमा की गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर लिस्ट जारी करते हुए लिखा था कि

" प्रदेशवासियों! "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" के अंतर्गत छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी, राजनांदगांव विधायक रमन सिंह जी एवं उनके पुत्र सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी लाभार्थी हैं. कांग्रेस पार्टी सभी के साथ "न्याय" कर रही है. "

रायपुर: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की ओर से आज एक सूची जारी की गई है. इसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बीजेपी के नेताओं के खातों में डाली गई राशि का उल्लेख किया गया है. बता दें कि इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह ने भी BJP को घेरा है.

आरपी सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह ने सूची जारी करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. आरपी सिंह ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का अगर विरोध करना है, तो पहले भाजपा नेता अपने खाते में आए हुए पैसे को वापस करें. आरपी सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और वरिष्ठ नेता अपने खाते में हजारों लाखों रुपए योजना के तहत ले रहे हैं और उसके बाद इसका विरोध भी कर रहे हैं. यह नेता किस मुंह से इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें जनता को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह दोहरा चरित्र आज जनता के सामने आ गया है.

किसे कितनी मिली राशि

जारी सूची के अनुसार, सबसे ज्यादा राशि 56 हजार 101 रुपए पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के खाते में जमा की गई है. वहीं सबसे कम राशि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के खाते में 2,517 रुपए जमा कराई गई है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के खाते में 26,612 रुपए और उनके पुत्र अभिषेक के खाते में 24,095 रुपए जमा कराए गए हैं. इसके अलावा कई पूर्व मंत्री और विधायकों के खातों में भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राशि जमा की गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर लिस्ट जारी करते हुए लिखा था कि

" प्रदेशवासियों! "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" के अंतर्गत छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी, राजनांदगांव विधायक रमन सिंह जी एवं उनके पुत्र सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी लाभार्थी हैं. कांग्रेस पार्टी सभी के साथ "न्याय" कर रही है. "

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.