ETV Bharat / state

रायपुर में 495 पदों पर निकली रोजगार मेला, पहुंचे केवल 300 आवेदक - गोयल बोरवेल्स संस्था

रायपुर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन सोमवार को किया गया. जिला रोजगार कार्यालय परिसर पोलोग्राउंड में आयोजित इस मेले में युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार का अवसर मिलेगा. 495 पद से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती लेकिन मेले में केवल 300 आवेदक ही दिखे.

rozgar mela organized in raipur
रायपुर में रोजगार मेला
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवा को रोजगार देने के उद्देश्य से रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक 495 पद की भर्तियां निकाली गई थी, लेकिन मेले में केवल 300 आवेदक ही दिखे.

यह भी पढ़ें: Hockey tournament in Rajnandgaon: राजनांदगांव में 8 से 16 फरवरी तक अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता, देश की 22 टीमें लेंगी हिस्सा

इस प्लेसमेंट कैंप के जरिए प्लेसमेंट सर्विस, बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी लिमिटेड रायपुर की ओर से सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, नर्सिंग स्टाफ, मार्केटिंग स्टाफ, टेलीकॉलर, कुक, वाहन, चालक हेल्थ कोऑर्डिनेटर आदि के कुल मिलाकर 495 पदों पर भर्तियां निकाली गई. जनधारा कौशल समिति 90 लोगों का प्लेसमेंट किया जाना था, जिसमें फील्ड एग्जीक्यूटिव मार्केटिंग, एग्जीक्यूटिव जिला नोडल ऑफिसर, जोनल ऑफिस से पद शामिल थे. इन पदों पर नौकरी के लिए 12वीं ग्रेजुएट, डीसीए, पीजीडीसीए, उत्तीर्ण उम्मीदवारों आवेदन भरें. चयनित लोगों को 8000 से 15000 तक का वेतन दिया जाएगा.

गोयल बोरवेल्स संस्था साइट इंजीनियर सीनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर के लिए 50 पद भर्ती निकाले गए. सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार को मौका दिया गया. इनकी वेतन की बात की जाए तो 8000 से 25000 रुपये तक प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा. हमारे देश में रोजगार कार्यालयों की स्थापना सरकार ने की. इन के माध्यम से रोजगार की खोज करने वाले एवं रोजगार प्रदाताओं को एक दूसरे से मिलाया जाता है.

जिला रोजगार कार्यालय हर हफ्ते के सोमवार को रोजगार मिलेगा आयोजन करता है, ताकि किसी को भी नौकरी ढूंढने में कोई तकलीफ ना हो. रोजगार कार्यालय उन लोगों की सूची तैयार करता है जो नौकरी करना चाहते हैं और उनकी योग्यता अनुसार उनकी विभिन्न वर्गों के लिए नाम को पंजीकृत करता है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवा को रोजगार देने के उद्देश्य से रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक 495 पद की भर्तियां निकाली गई थी, लेकिन मेले में केवल 300 आवेदक ही दिखे.

यह भी पढ़ें: Hockey tournament in Rajnandgaon: राजनांदगांव में 8 से 16 फरवरी तक अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता, देश की 22 टीमें लेंगी हिस्सा

इस प्लेसमेंट कैंप के जरिए प्लेसमेंट सर्विस, बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी लिमिटेड रायपुर की ओर से सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, नर्सिंग स्टाफ, मार्केटिंग स्टाफ, टेलीकॉलर, कुक, वाहन, चालक हेल्थ कोऑर्डिनेटर आदि के कुल मिलाकर 495 पदों पर भर्तियां निकाली गई. जनधारा कौशल समिति 90 लोगों का प्लेसमेंट किया जाना था, जिसमें फील्ड एग्जीक्यूटिव मार्केटिंग, एग्जीक्यूटिव जिला नोडल ऑफिसर, जोनल ऑफिस से पद शामिल थे. इन पदों पर नौकरी के लिए 12वीं ग्रेजुएट, डीसीए, पीजीडीसीए, उत्तीर्ण उम्मीदवारों आवेदन भरें. चयनित लोगों को 8000 से 15000 तक का वेतन दिया जाएगा.

गोयल बोरवेल्स संस्था साइट इंजीनियर सीनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर के लिए 50 पद भर्ती निकाले गए. सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार को मौका दिया गया. इनकी वेतन की बात की जाए तो 8000 से 25000 रुपये तक प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा. हमारे देश में रोजगार कार्यालयों की स्थापना सरकार ने की. इन के माध्यम से रोजगार की खोज करने वाले एवं रोजगार प्रदाताओं को एक दूसरे से मिलाया जाता है.

जिला रोजगार कार्यालय हर हफ्ते के सोमवार को रोजगार मिलेगा आयोजन करता है, ताकि किसी को भी नौकरी ढूंढने में कोई तकलीफ ना हो. रोजगार कार्यालय उन लोगों की सूची तैयार करता है जो नौकरी करना चाहते हैं और उनकी योग्यता अनुसार उनकी विभिन्न वर्गों के लिए नाम को पंजीकृत करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.