ETV Bharat / state

रायपुर में फिर लूट, मुंशी से मारपीट कर ले उड़े 1.70 लाख रुपये - धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलियारी चौकी

राजधानी रायपुर में फिर लूट की घटना सामने आई है. ओडिशा से लेवर पेमेंट करने रायपुर पहुंचा मुंशी को शिकार बनाया गया. बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर मुंशी से लूटे. मुंशी से 1.70 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ धरसीवां थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

रायपुर पुलिस
रायपुर पुलिस
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 9:58 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की शांत हवाओं में अपराध का जहर इतना घुल गया है कि यहां की हवाएं अब धीरे-धीरे बदरंग होती जा रही हैं. शहर में चोरी, मारपीट और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलियारी चौकी की है, जहां बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बाइक सवार 3 अज्ञात लूटेरों ने लेवर पेमेंट के लिए निकले मुंशी से मारपीट कर 1.70 लाख रुपये की लूट की है. पीड़ित मुंशी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लेवर पेमेंट के लिए ओडिशा से आया था मुंशी: यह मामला सिलियारी चौकी का है, जहां लूट की मामला सामने आया है. प्रार्थी सुशांत कुम्भार ने शिकायत की है कि वह एसपी गोयल कंपनी टिटलागढ़ ओडिशा में काम करता है. उनकी कंपनी रेलवे में प्लेटफॉर्म बनाने का काम करती है. सिलियारी इलाके में उनका काम भी चल रहा है. कंपनी में वह मजदूरों को पेमेंट देने का काम करता है. इसी के तहत मंगलवार को ट्रेन से रायपुर पहुंचा. यहां आने के बाद विद्याधर के साथ बाइक पर सिलियारी के लिए रवाना हुआ. तभी रास्ते में बाइक सवार 3 युवक कट मारकर चला रहे हो बोलकर मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: युवा कांग्रेस ने SECL गेवरा कोयला खदान का किया घेराव, एसईसीएल ने दिया लिखित आश्वासन

रुपयों से भरा बैग लेकर हुए फरार: प्रार्थी की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों आरोपी पल्सर कंपनी की बाइक में पहुंचे थे. कट मारकर बाइक चला रहे हो कहकर गालियां देते हुए सीधे मारपीट पर उतर आए. इसी बीच एक युवक बैग को छीनकर भाग रहा था. पीछा कर बैग वापस लेने की कोशिश किया तो फिर से मारपीट शुरू कर दी. फिर बाइक की चाबी निकालकर फेंक दिए. इसके बाद बैग को लूटकर फरार हो गए. तीनों युवक मुंह पर गमछा बांधे हुए थे. उन्होंने शिकायत में यह भी बताया कि 1.70 लाख रुपये नकद के साथ ही उनका एटीएम, 10 वीं से लेकर बीएड तक के मार्कशीट और मोबाइल फोन भी लूटकर फरार हो गए.

5 दिन में 5 वीं घटना: बता दें कि रायपुर में लूट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 5 दिन के भीतर यह पांचवीं घटना है, लेकिन लूटपाट के बढ़ते मामलों से राजधानी दहशत में है. कब कौन लूटपाट का शिकार हो जाएगा. इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. हालांकि पुलिस को लूट के दो मामलों में सफलता तो मिली है, लेकिन अन्य मामलों के आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

क्या कहती है पुलिस: धरसीवां पुलिस के मुताबिक सिलयारी चौकी क्षेत्र में लूट की घटना सामने आई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना स्थल का मुआयना करने के लिए टीम भी पहुंची थी. पुलिस इलाके के सीसीवीवी कैमरे खंगाल रही है. जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

रायपुर: राजधानी रायपुर की शांत हवाओं में अपराध का जहर इतना घुल गया है कि यहां की हवाएं अब धीरे-धीरे बदरंग होती जा रही हैं. शहर में चोरी, मारपीट और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलियारी चौकी की है, जहां बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बाइक सवार 3 अज्ञात लूटेरों ने लेवर पेमेंट के लिए निकले मुंशी से मारपीट कर 1.70 लाख रुपये की लूट की है. पीड़ित मुंशी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लेवर पेमेंट के लिए ओडिशा से आया था मुंशी: यह मामला सिलियारी चौकी का है, जहां लूट की मामला सामने आया है. प्रार्थी सुशांत कुम्भार ने शिकायत की है कि वह एसपी गोयल कंपनी टिटलागढ़ ओडिशा में काम करता है. उनकी कंपनी रेलवे में प्लेटफॉर्म बनाने का काम करती है. सिलियारी इलाके में उनका काम भी चल रहा है. कंपनी में वह मजदूरों को पेमेंट देने का काम करता है. इसी के तहत मंगलवार को ट्रेन से रायपुर पहुंचा. यहां आने के बाद विद्याधर के साथ बाइक पर सिलियारी के लिए रवाना हुआ. तभी रास्ते में बाइक सवार 3 युवक कट मारकर चला रहे हो बोलकर मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: युवा कांग्रेस ने SECL गेवरा कोयला खदान का किया घेराव, एसईसीएल ने दिया लिखित आश्वासन

रुपयों से भरा बैग लेकर हुए फरार: प्रार्थी की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों आरोपी पल्सर कंपनी की बाइक में पहुंचे थे. कट मारकर बाइक चला रहे हो कहकर गालियां देते हुए सीधे मारपीट पर उतर आए. इसी बीच एक युवक बैग को छीनकर भाग रहा था. पीछा कर बैग वापस लेने की कोशिश किया तो फिर से मारपीट शुरू कर दी. फिर बाइक की चाबी निकालकर फेंक दिए. इसके बाद बैग को लूटकर फरार हो गए. तीनों युवक मुंह पर गमछा बांधे हुए थे. उन्होंने शिकायत में यह भी बताया कि 1.70 लाख रुपये नकद के साथ ही उनका एटीएम, 10 वीं से लेकर बीएड तक के मार्कशीट और मोबाइल फोन भी लूटकर फरार हो गए.

5 दिन में 5 वीं घटना: बता दें कि रायपुर में लूट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 5 दिन के भीतर यह पांचवीं घटना है, लेकिन लूटपाट के बढ़ते मामलों से राजधानी दहशत में है. कब कौन लूटपाट का शिकार हो जाएगा. इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. हालांकि पुलिस को लूट के दो मामलों में सफलता तो मिली है, लेकिन अन्य मामलों के आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

क्या कहती है पुलिस: धरसीवां पुलिस के मुताबिक सिलयारी चौकी क्षेत्र में लूट की घटना सामने आई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना स्थल का मुआयना करने के लिए टीम भी पहुंची थी. पुलिस इलाके के सीसीवीवी कैमरे खंगाल रही है. जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.