रायपुर: राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Cricket Stadium) में 27 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट के 2 लीग मैचेस, दो सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे. इसके लिए इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में इंग्लैंड टीम की कप्तानी इयान बेल कर रहे हैं. वहीं श्रीलंका टीम की कप्तानी तिलकरत्ने दिलशान कर रहे हैं. रायपुर एयरपोर्ट से दोनों ही टीम को बस के माध्यम से निजी होटल ले जाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बधाई संदेश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोजक को धन्यवाद करते हुए बधाई संदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोजकों को धन्यवाद करते हुए कहा " रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता में काफी उत्साह है. वहीं छत्तीसगढ़ के पावन भूमि पर खिलाड़ियों का स्वागत है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आयोजकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पिछली बार की तरह इस बार भी प्रशासन और शासन की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा."
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज आयोजन को लेकर कहा कि " आज के समय में रोड सेफ्टी को लेकर लोगों को जागरूक करना काफी जरूरी है. हर साल 13 लाख सड़क हादसे होते हैं, जिसमें पांच लाख से ज्यादा सिर्फ भारत में सड़क हादसा को नोट किया गया है. इन सड़क हादसों में हर साल 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवा देते हैं. इस हिसाब से हर 4 मिनट में एक व्यक्ति सड़क हादसे में मौत हो जाती है. रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता की जरूरत है. इस टूर्नामेंट के माध्यम से रोड सेफ्टी के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दो लीग मैच: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आखिरी 2 लीग मैचेस रायपुर में श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच 27 सितंबर को खेला जाएगा. 28 और 29 सितंबर को पहला और दूसरे सेमीफाइनल के मैच रायपुर में खेले जाएंगे. इसके अलावा 1 अक्टूबर को फाइनल का मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: रायपुर के मैचेस स्कूल कॉलेज स्टूडेंट को दिखाए जाएंगे फ्री
इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम : इयान बेल (कप्तान), निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डेरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मैस्करेनहास, क्रिस शोफील्ड, जेड डर्नबैक और मल लोये.
श्रीलंका लीजेंड्स की टीम: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावते, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमिक्का प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखरा.