ETV Bharat / state

थ्री लेयर सुरक्षा के बीच होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट - शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम

राजधानी रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए आईपीएस, एएसपी समेत डीएसपी की ड्यूटी लगाई जानी है.

road safety world series to be held in raipur
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 6:52 PM IST

रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 2 मार्च से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज अब 5 या 6 मार्च से शुरू होगी. निजी कारणों की वजह से आयोजक कंपनी ने यह फैसला लिया है. रोड सेफ्टी 20-20 क्रिकेट सीरीज की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सीरीज के दौरान दर्शकों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. इसके बिना भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी. स्टेडियम में दर्शकों को 3 लेयर की सिक्योरिटी प्रणाली से भी गुजरना होगा.

देश के दिग्गज क्रिकेटर जुटेंगे

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में 6 देशों के दिग्गज क्रिकेटर उतरेंगे. जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, युवराज सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ जैसे बड़े खिलाड़ियों को मैदान में खेलते देखने का मौका दर्शकों को मिलेगा.

विदेशी खिलाड़ी भी होंगे शामिल

सीरिज में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. इसमें ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस, जोंटी रोड्स, हर्शल गिब्स जैसे खिलाड़ी उतरेंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 25 फरवरी से टीमें पहुंचेंगी रायपुर

सुरक्षा के लिए आईपीएस, एएसपी और डीएसपी की तैनाती

कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए रोड और स्टेडियम के आसपास पार्किंग में ट्रैफिक पुलिस के 2 हजार 500 अधिकारी-कर्मचारी बंदोबस्त में तैनात रहेंगे. साथ ही 20 जवान होटल के भीतर सेवा देंगे. सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस अधिकारी समेत 21 एएसपी और 20 डीएसपी स्तर के अधिकारी की भी तैनाती होगी.

जागरूकता बढ़ाना मुख्य उदेश्य

टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य भारत में सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है. आयोजन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनुमोदित कर दिया है. आयोजन के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से भी सहमति मिल गई है. सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता बढ़ाने और छत्तीसगढ़ में पर्यटन और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा आयोजन की सहमति दी गई है. टूर्नामेंट का आयोजन परिवहन एवं खेल विभाग दोनों मिलकर कर रहे हैं.

रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 2 मार्च से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज अब 5 या 6 मार्च से शुरू होगी. निजी कारणों की वजह से आयोजक कंपनी ने यह फैसला लिया है. रोड सेफ्टी 20-20 क्रिकेट सीरीज की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सीरीज के दौरान दर्शकों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. इसके बिना भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी. स्टेडियम में दर्शकों को 3 लेयर की सिक्योरिटी प्रणाली से भी गुजरना होगा.

देश के दिग्गज क्रिकेटर जुटेंगे

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में 6 देशों के दिग्गज क्रिकेटर उतरेंगे. जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, युवराज सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ जैसे बड़े खिलाड़ियों को मैदान में खेलते देखने का मौका दर्शकों को मिलेगा.

विदेशी खिलाड़ी भी होंगे शामिल

सीरिज में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. इसमें ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस, जोंटी रोड्स, हर्शल गिब्स जैसे खिलाड़ी उतरेंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 25 फरवरी से टीमें पहुंचेंगी रायपुर

सुरक्षा के लिए आईपीएस, एएसपी और डीएसपी की तैनाती

कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए रोड और स्टेडियम के आसपास पार्किंग में ट्रैफिक पुलिस के 2 हजार 500 अधिकारी-कर्मचारी बंदोबस्त में तैनात रहेंगे. साथ ही 20 जवान होटल के भीतर सेवा देंगे. सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस अधिकारी समेत 21 एएसपी और 20 डीएसपी स्तर के अधिकारी की भी तैनाती होगी.

जागरूकता बढ़ाना मुख्य उदेश्य

टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य भारत में सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है. आयोजन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनुमोदित कर दिया है. आयोजन के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से भी सहमति मिल गई है. सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता बढ़ाने और छत्तीसगढ़ में पर्यटन और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा आयोजन की सहमति दी गई है. टूर्नामेंट का आयोजन परिवहन एवं खेल विभाग दोनों मिलकर कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 23, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.