रायपुर: राजधानी में 17 जनवरी से पुलिस का सड़क सुरक्षा माह शुरू होने जा रहा है. पहली बार सड़क सुरक्षा 1 सप्ताह का ना होकर महीने भर मनाया जाएगा. 1 महीने तक पुलिस का यह अभियान चलेगा. लंबी अवधि का अभियान होने के कारण इस बार पुलिस आउटर में भी लगातार वाहनों पर कार्रवाई करेगी. साथ ही आउटर के इलाकों में पुलिस का फोकस हेलमेट पर भी रहेगा. आउटर में हादसे ज्यादा होते हैं और अधिकतर घटनाओं में मौत सिर पर चोट लगने की वजह से होती है. इस वजह से अभियान के दौरान हेलमेट ना पहनने वालों पर कार्रवाई के साथ उन्हें जागरूक करने का भी प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें: SPECIAL: तीन साल के मुकाबले 2020 में नीचे रहा सड़क दुर्घटना का ग्राफ
1 सप्ताह की बजाय 1 महीने चलेगा कार्यक्रम
केंद्र सरकार से 1 माह के ट्रैफिक अभियान का निर्देश जारी होने के बाद से ट्रैफिक पुलिस उसी के अनुसार कार्यक्रम बना रही है.कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभियान टलने के आसार थे, लेकिन अब केंद्र से निर्देश जारी होने के बाद इसे राजधानी में 17 जनवरी से शुरू किया जाएगा. अभियान के दौरान हर दिन पुलिस कुछ नया प्रयोग कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगी.
पढ़ें: कांकेर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए करेंगे बेहतर काम: DIG
शहर के आउटर में हेलमेट को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरूक
ट्रैफिक एडिशनल एसपी एमआर मंडावी ने बताया कि केंद्र सरकार से पहली बार 1 महीने का कार्यक्रम तय किया गया है. इसलिए पूरे महीने के अनुसार कार्यक्रम बनाया जा रहा है. पुलिस का फोकस आउटर में होने वाले एक्सीडेंट को कम करने पर रहेगा. उसी को ध्यान में रखकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. राजधानी के आउटर और हाईवे के किनारे नुक्कड़, नाटक के साथ ही ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही लोगों को हेलमेट लगाने के लिए भी जागरूक किया जाएगा.