ETV Bharat / state

रायपुरः धान उठाव के लिए आए ट्रकों से सड़क जाम, हादसों की बनी संभावना - रायपुर न्जूज

धान संग्रहण केन्द्र में धान उठाव के लिए लगभग 150 ट्रकें आए हैं. उन्हें सड़क के दोनों तरफ खड़ा रखने से आने-जाने वाले मुसाफिरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धान उठाव के लिए आए ट्रकों से सड़क जाम, हादसों की बनी संभावना
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:03 PM IST

रायपुरः अभनपुर के समीप ग्राम जौन्दा के धान संग्रहण केंद्र में अनियमितता के कारण बाहर सड़क पर भारी संख्या में अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े हुए मिले. संग्रहण केन्द्र में धान उठाव के लिये आए ट्रकों को सड़क के दोनों तरफ खड़े करने से सड़क पर आने-जाने वाले दूसरे मुसाफिरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों ने बताया कि इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.

धान उठाव के लिए आए ट्रकों से सड़क जाम, हादसों की बनी संभावना

अक्सर रहती है जाम कि स्थिति
ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि धान संग्रहण केन्द्र में धान उठाव के लिए लगभग 150 ट्रकें आए हैं. लेकिन संग्रहण केन्द्र के अंदर जगह नहीं होने के कारण ट्रकों को दो दिनों से सड़क पर खड़ा कर रखा गया है. वाहनों की संख्या अधिक होने से ड्राइवर उन्हें सड़क के दोनों तरफ खड़ा किए हुए हैं. बारिश का मौसम होने से मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ा रहा है. वहीं इससे हादसे का डर भी बना रहता है.

पीने के पानी का नहीं है इंतजाम
ड्राइवरों ने बताया कि यहां पर पीने के पानी के लिए सिर्फ एक ही हैंडपंप है जिसका पानी पीने योग्य भी नहीं है. लेकिन मजबूरी में उन्हें इस पानी का उपयोग पीने और खाना बनाने के लिए करना पड़ रहा है.

बारिश वजह से रुका हुआ है संग्रहण केन्द्र का काम
जौन्दा धान संग्रहण केंद्र के सहायक प्रबंधक कांशी राम नायक ने बताया कि बारिश होने के कारण काम धीमा हो गया था. इस वजह से संग्रहण केन्द्र में भी वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं बन पाई. लेकिन अब सड़क पर जाम की परेशानी को देखते हुए काम तेजी से किया जा रहा है.

रायपुरः अभनपुर के समीप ग्राम जौन्दा के धान संग्रहण केंद्र में अनियमितता के कारण बाहर सड़क पर भारी संख्या में अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े हुए मिले. संग्रहण केन्द्र में धान उठाव के लिये आए ट्रकों को सड़क के दोनों तरफ खड़े करने से सड़क पर आने-जाने वाले दूसरे मुसाफिरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों ने बताया कि इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.

धान उठाव के लिए आए ट्रकों से सड़क जाम, हादसों की बनी संभावना

अक्सर रहती है जाम कि स्थिति
ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि धान संग्रहण केन्द्र में धान उठाव के लिए लगभग 150 ट्रकें आए हैं. लेकिन संग्रहण केन्द्र के अंदर जगह नहीं होने के कारण ट्रकों को दो दिनों से सड़क पर खड़ा कर रखा गया है. वाहनों की संख्या अधिक होने से ड्राइवर उन्हें सड़क के दोनों तरफ खड़ा किए हुए हैं. बारिश का मौसम होने से मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ा रहा है. वहीं इससे हादसे का डर भी बना रहता है.

पीने के पानी का नहीं है इंतजाम
ड्राइवरों ने बताया कि यहां पर पीने के पानी के लिए सिर्फ एक ही हैंडपंप है जिसका पानी पीने योग्य भी नहीं है. लेकिन मजबूरी में उन्हें इस पानी का उपयोग पीने और खाना बनाने के लिए करना पड़ रहा है.

बारिश वजह से रुका हुआ है संग्रहण केन्द्र का काम
जौन्दा धान संग्रहण केंद्र के सहायक प्रबंधक कांशी राम नायक ने बताया कि बारिश होने के कारण काम धीमा हो गया था. इस वजह से संग्रहण केन्द्र में भी वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं बन पाई. लेकिन अब सड़क पर जाम की परेशानी को देखते हुए काम तेजी से किया जा रहा है.

Intro:स्लग--धान संग्रहन केंद्र में अनियमितता एंकर--अभनपुर के समीप जौन्दा धान संग्रहन केंद्र में भारी अनियमितता देखने को मिला आपको बता दे कि धान संग्रहन केंद्र में धान उठाव के लिये आने वाली ट्रंको को सड़क के दोनों ओर खड़ी होने से आने जाने वालों को खासा परेशानियो का सामना करना पड़ता है वही लोगो ने बताया कि ट्रंको का सड़क के दोनों ओर खड़े रहने से दुर्घटना होने की संभावना अक्सर बना रहता है वही ट्रक ड्राइवरो ने बताया कि लगभग दो डेढ़ सौ ट्रक खड़ी है और दो दिनों से गाड़ी अंदर न लेने की वजह से बाहर में खड़ी धान उठाव वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ी है सड़क में जाम की स्थिति बना रहता है और अक्सर यह नजारा यहां रहता है और दो दिनों से खड़े होने के चलते ड्राइवरो ने बताया कि पीने की पानी की व्यवस्था नही है साथ ही एक ही हैंड पम्प है जिसमे पानी पीने योग्य नही है पर मजबूरी के चलने गन्दा पानी पीने को विवश है बाइट 01 संतोष बंजारे ट्रक ड्राइवर बाइट 02 कलीम खान ट्रक ड्राइवर Body:वही इस सम्बंध में धान संग्रहन केंद्र के फड़ प्रभारी कांशी राम नायक ने बताया कि ऐसी कोई बात नही है जो लोगो को परेशानी रहे पिने की पानी की व्यवस्था के लिये साथ ही यह भी कहा कि ट्रक तो साइड में ही खड़ी है और बरसात होने की वजह से एक दिन धान उठाव का काम बंद रहा जिसके कारण गाड़ियों मि संख्या बढ़ी है और ट्रक ड्राइवरो को परेशानी न हो जिसके लिए कार्य का काम तेज किये है बाइट 03 कांशी राम नायक धान फड़ प्रभारी जौन्दा भांठा धान संग्रहन केंदConclusion:वही ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर धान संग्रहन केंद्र में ट्रको के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है जो आने जाने वालों को इस जाम के चलते परेशानिया उठानी पड़ती है और जाम के दौरान दुर्घटना होने की आशंका अक्सर बनी रहती है
बाइट 04 अजय साहू ग्रामीण
बाइट 05 श्रवण यदु ग्रामीण
कुल मिलाकर धान संग्रहन केन्द्र के प्रभारी द्वारा इस ओर ध्यान नही देने पर यहाँ बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.