रायपुर/अभनपुर : अभनपुर में खोला गांव से दादरझोरी तक सड़क निर्माण का काम पिछले कई महीनों से अधूरा पड़ा है. निर्माणाधीन सड़क से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर PWD विभाग का कार्यालय है, इसके बावजूद अधिकारी ठेकेदार पर मेहरबान नजर आ रहे हैं.
ग्राम खोला से दादरझोरी सड़क निर्माण का कार्य 4 करोड़ 9 लाख की लागत से मार्च 2019 से शुरू हुआ था. जिसे 5 जनवरी 2020 तक पूरा किया जाना था लेकिन इस सड़क का निर्माण अब तक अधूरा है और इस वजह से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
विभाग की लापरवाही बनी लोगों की परेशानी
इस सड़क के निर्माण का ठेका मेसर्स वेदांत कांस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. वहीं विभाग अब तक निर्माण कार्य का निरीक्षण करने नहीं पहुंचा है.
आखिर कब बनेगी सड़क ?
रहवासियों का कहना है कि 'सड़क का काम अधूरा छोड़ दिया गया है, वहीं सड़क के किनारे गहरी नाली खोदकर खुली छोड़ दी गई है. इस वजह से आए दिन इस रास्ते पर हादसे होते रहते हैं.'