रायपुर: सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन किसी न किसी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है. मंगलवार को रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्ति बाइक से भनपुरी से गुढ़ियारी जा रहे थे. नशे की हालत और तेज रफ्तार के कारण बाइक डिवाइडर से जा टकराई. डिवाइडर से टकराने के कारण दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है. एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. लगातार सड़क हादसों को देखते हुए राजधानी में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, ताकि लोगों को यातायात नियमों से जागरूक कराया जा सके.
पढ़ें : सड़क सुरक्षा माह: कोंडागांव में ऑटो चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रायपुर में सड़क सुरक्षा
सड़क सुरक्षा माह में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जीवन स्वयं सेवी संस्था ने सभी ऑटो और वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना के कारण बताए हैं. साथ ही दुर्घटना से बचने के तरीके के बारे में भी सबकों बताया गया है. ऑटो और व्यवसायिक वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, परमिट, फिटनेस के बारे में भी जानकारी दी गई है.