रायपुर: राजधानी के भाटा गांव फ्लाई ओवर पर दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद हाइवे पर 1 घंटे जाम की स्थिति बनी रही.
घटना देर रात हाइवे पर घटी, जहां एक ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में फोन पर बात करते हुए ट्रक चला रहा था और टाटीबंध की ओर जा रहा था. वहीं पीछे से आ रहे ट्रक ने सामने वाले ट्रक को ठोकर मार दी, जिसकी वजह से ट्रक डिवाइडर में जा टकराया.
बताया जा रहा है कि पीछे से आ रहे ट्रक का ड्राइवर नशे की हालत में ट्रक चला रहा था और वह भी टाटीबंध की ओर जा रहा था.