रायपुर: गोबरा नवापारा थाना अंतर्गत मंगलवार की सुबह 8 बजे पिता अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार शख्स के साथ ही उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम : घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. चक्काजाम रायपुर और राजिम मार्ग पर किया गया है.जिसके कारण लंबा जाम लग गया है.मौके पर पुलिस के साथ ही एसडीएम भी पहुंचे. चक्काजाम करने के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा और नौकरी की देने मांग की हैं.
कैसे हुआ हादसा ? : गोबरा नवापारा थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि "मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे के आसपास गोबरा नवापारा के तर्री रोड के पास की है. बगदेही पारा स्कूल के पास एक पिता अपने दो बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक पर निकला था. तभी तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को ठोकर मार दी. इस घटना में दो बेटियों सहित पिता की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है."
किनकी हुई है मौत ? : गोबरा नवापारा थाना अंतर्गत तर्री रोड पर स्थित बगदेही पारा स्कूल के पास घटी. इस घटना में गोबरा नवापारा के गोंड़पारा का रहने वाला शिवनाथ यादव, कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली 7 साल की बेटी रिया यादव और 1 साल की बेटी हिना यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम कर दिया. चक्का जाम के बाद पुलिस की टीम और एसडीएम भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने में जुटे.