रायपुर: राजधानी रायपुर में सड़क हादसों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसे के केस बढ़ते जा रहे हैं. रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. टक्कर से कार ड्राइवर और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है.
जहां हादसा हुआ उस एरिया में अक्सर सड़क दुर्घटना होती रहती है. 2018 के ब्लैक स्पॉट जोन में तेलीबांधा चौक और सरोना चौक भी आता है.
पढ़ें-चिल्फी घाटी में सड़क हादसा, आपस में भिड़ी 2 कार, 7 घायल
राजधानी रायपुर में ब्लैक स्पॉट-
- मेटल पार्क मोड़ धनेली नाला
- भनपुरी तिराहा से यातायात थाना
- राजबंधा मैदान से सिंघानिया चौक
- मित्तल धर्म कांटा से बाजार बजरंग मैट्रिक्स सरोरा
- तेलीबांधा चौक से सरोना ओवर ब्रिज
- पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवर ब्रिज
- जिंदल मोड़ से रिंग रोड 3 तिराहा
- बस स्टैंड चौक मंदिर हसौद
- गडरिया नाला बेमेतरा
- विलेज शंकरा
- निमोर चौक बजरंगबली मंदिर से पंचायत मोड़
- व्यास तालाब तिराहा से विनु पेट्रोल पंप
- जोरा ब्रिज
- पचपेड़ी नाका
- माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम
- सरदारनी दरबार से धनेली मोड
- बंगाली परा रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा
- महात्मा गांधी सेतु महानदी पारा गांव
छत्तीसगढ़ में 2019 में मार्च से लेकर जून के बीच हादसों में 1816 लोगों की मौत हुई थी. मार्च 2020 से लेकर जून 2020 तक हादसे में मरने वालों की संख्या 1161 रही. लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में कमी आई थी, लेकिन अनलॉक होते ही एक बार फिर सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है.