बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र के लोरमी रोड पर ग्राम लखोदना चंगोरी है. जहां पुष्कर पेट्रोल पंप में अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों ने मंगलवार की रात लूट की नीयत से पहुंचे .इस दौरान आरोपियों ने पेट्रोल पंप परिसर में मिस फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. इस फायरिंग की घटना में किसी भी पेट्रोलपंप कर्मी को चोट नहीं आई.लेकिन अचानक हुई इस वारदात से पेट्रोल पंप में काम करने वाले लोग दहशत में है. पेट्रोल पंप में फायरिंग की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची.लेकिन आरोपी तब तक भाग चुके थे.
SSP ने की इनाम की घोषणा : मंगलवार तीन जनवरी की देर शाम हुए पेट्रोल पंप लूट के प्रयास की घटना के संबध में SSP Parul Mathur ने घटना स्थल पर जाकर मामले की पूरी जानकारी ली. इस दौरान SSP पारुल माथुर ने जांच टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं इस संबद्ध में आरोपियों की पता साजी और गिरफ्तारी के लिए एएसपी ग्रामीण के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम का गठन किया है. साथ ही आरोपियों के संबद्ध में सूचना देने वालों को 5000 रुपए इनाम देने की घोषणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की है. SSP ने बताया कि '' इलाके की सभी CCTV को खंगाला जा रहा है मामले मे कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है."
ये भी पढ़ें-बिलासपुर में ब्राउन शुगर बेचते दो आरोपी गिरफ्तार
कोटा पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश : 3 जनवरी को बाइक में सवार होकर तीन हमलावर युवक रात के समय पेट्रोल पंप पर पहुंचे .इस दौरान उन्होंने रुपए की मांग की. इसी बीच हड़बड़ाहट में हमलावर जमीन पर गोली दागकर फरार हो गया.पूरी घटना की जानकारी मिलने पर कोटा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीऔर देर रात तक अज्ञात बाइक सवार के तलाश करती रही.वहीं बुधवार सुबह SSP ने मौके का मुआयना किया और जांच टीम को दिशा निर्देश दिए हैं.जिसके बाद अब पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.