रायपुर: पूर्व CM रमन सिंह ने CM भूपेश बघेल के एक पुराने ट्वीट को रीट्वीट कर निशाना साधा है. CM भूपेश बघेल के करीब 2 दो साल पुराने ट्वीट को रीट्वीट कर पूर्व CM रमन सिंह ने सवाल पूछा है.
-
"विकास की चिड़िया" पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
-न सड़क
-न अस्पताल
-न स्कूल
-न कॉलेज
-न रोजगार
-न शराबबन्दी
-न समर्थन मूल्य
-न रोजगार भत्ता
-न भर्ती
-न बकाया बोनस
वो 'चश्मा' और 'आईना' कहाँ गया जिसमें यह सब दिखता है @bhupeshbaghel जी pic.twitter.com/fdAeTLVNvV
">"विकास की चिड़िया" पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 9, 2020
-न सड़क
-न अस्पताल
-न स्कूल
-न कॉलेज
-न रोजगार
-न शराबबन्दी
-न समर्थन मूल्य
-न रोजगार भत्ता
-न भर्ती
-न बकाया बोनस
वो 'चश्मा' और 'आईना' कहाँ गया जिसमें यह सब दिखता है @bhupeshbaghel जी pic.twitter.com/fdAeTLVNvV"विकास की चिड़िया" पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 9, 2020
-न सड़क
-न अस्पताल
-न स्कूल
-न कॉलेज
-न रोजगार
-न शराबबन्दी
-न समर्थन मूल्य
-न रोजगार भत्ता
-न भर्ती
-न बकाया बोनस
वो 'चश्मा' और 'आईना' कहाँ गया जिसमें यह सब दिखता है @bhupeshbaghel जी pic.twitter.com/fdAeTLVNvV
पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा कि-
'विकास की चिड़िया' पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है ?
- न सड़क
- न अस्पताल
- न स्कूल
- न कॉलेज
- न रोजगार
- न शराबबन्दी
- न समर्थन मूल्य
- न रोजगार भत्ता
- न भर्ती
- न बकाया बोनस
ट्वीट के अंत में सीएम रमन ने लिखा कि वो 'चश्मा' और 'आईना' कहां गया, जिसमें यह सब दिखता है.
पढ़ें: SPECIAL : गोबर पर सियासत, बीजेपी ने कहा- केंद्र की योजना कॉपी कर रही भूपेश सरकार
18 अप्रैल 2018 को CM भूपेश बघेल ने किया था ट्वीट
दरअसल CM भूपेश बघेल ने 18 अप्रैल 2018 को ट्वीट कर तत्कालीन रमन सरकार पर प्रदेश के विकास को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि 'प्रदेश में पिछले 15 सालों से विकास की चिड़िया गायब है. अगर आप में से किसी को भी इसके बारे में जानकारी हो तो नीचे दिए गए पते पर अवश्य सूचित करें.मेरे एक अभिन्न मित्र को इसकी सख्त आवश्यकता है'
पढ़ें: संघ ने किया सीएम भूपेश बघेल का सम्मान, सियासी गलियारे में बढ़ी हलचल
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी का खेल चल रहा है. मौजूदा परिस्थितियों के कारण खुले मंच से भले ही कोई भी नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगा पा रहा हो लेकिन ट्वीट कर एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. भूपेश बघेल सरकार की तरफ से शुरू किए गए गोधन न्याय योजना के बाद विपक्ष लगातार हमलावर हो गया है. बीजेपी लगातार बयानबाजी कर केंद्र की किसान सम्मान निधि योजना की तारीफ करते हुए प्रदेश सरकार पर केंद्र की योजना को कॉपी करने का आरोप लगा रहा है.